अगली ख़बर
Newszop

ना रन, ना विकेट और ना कैच, Abhishek Nayar का गजब रिकॉर्ड, जिसे टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ना चाहेगा

Send Push
image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का आज (8 अक्टूबर) को बर्थडे है। 1983 में हैदराबाद के सिकंदराबाद में जन्मे अभिषेक 42 साल के हो गए हैं और उनके बर्थडे के मौके पर हम उनसे जुड़ा हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड आपको बताएंगे।

अभिषेक ने 3 जुलाई 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारतीय टीम का उनका करियर सिर्फ तीन वनडे मैच का रहा, जिसमें उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया को कोई नहीं तोड़ना चाहेगा।

अभिषेक को अपने पहले दो वनडे मैच में ना बल्लेबाजी का मौका मिला ना गेंदबाजी का मौका। तीसरे वनडे में उन्होंने बल्लेबाजी की 7 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए और गेंदबाजी में तीन ओवर डालकर बिना कोई विकेट लिए 17 रन दिए।

भारत के लिए बिना रन बनाए, विकेट लिए या कैच पकड़े सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अभिषेक के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर के तीनों मैच में कोई रन नहीं बनाया, ना कोई विकेट लिया और ना कैच पकड़ा। उनके बाद इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज परविंदर अवाना (2 मैच) हैं।

Happy birthday, Abhishek Nayar! He holds a unique record. Most international matches for India without scoring a run, taking a wicket, or making a catch: 3 - Abhishek Nayar. 2 - Parvinder Awana. 1 - Mayank Markande. 1 - Vijay Rajindernath. 1 - Sandeep Warrier. 1 - Narainhellip; pic.twitter.com/SjqMJcgkiu

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) October 8, 2025

हालांकि घरेलू क्रिकेट में अभिषेक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट में क्रमश:5749 रन, 2145 रन औऱ 1291 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में 173, 79 और 27 विकेट अपने खाते में डाले।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अभिषेक ने कोच के तौर पर अपना करियर बनाया। वह टीम इंडिया के सहायक कोच भी रहे और आगामी वुमेंस प्रीमियर लीग से पहले यूपी वॉरियर्स ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें