भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा बीते कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में रहे हैं और अब उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी लैम्बोर्गिनी में हैं और मुंबई के ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। इसी दौरान ट्रैफिक में फंसे रोहित को एक फैन देख लेता है और वो रोहित की तरफ इशारा करता है तब रोहित भी हाथ हिलाकर इस फैन का दिन बना देते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रोहित के जेस्चर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।गौरतलब है कि भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के समापन के बाद से ब्रेक पर हैं, उन्होंने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनलसे संन्यास ले लिया है और अब वो सिर्फ वनडे में ही खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित को अक्सरमुंबई की सड़कों पर उनकी नई लेम्बोर्गिनी में देखा गया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा था। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma got stuck in Mumbai traffic in his new Lamborghini, but he still didnt forget to wave to his fans while heading home after finishing training. The man with golden heart @ImRo45 pic.twitter.com/ioJvh93h7b
mdash; (@rushiii_12) August 22, 2025बता दें कि रोहित अगली बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे। इस सीरीज़ से पहले, विराट कोहली के साथ उनके संन्यास की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया है और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreशुक्ला ने कहा, वो रिटायर कहां हुए हैं? रोहित शर्मा और विराट कोहली तो अभी वनडे खेलेंगे, रिटायरमेंट की बात कहां से आई? हमारी नीति स्पष्टहै, बीसीसीआई कभी किसी खिलाड़ी को नहीं कहता कि रिटायर हो जाओ। उसको खुद अपना निर्णय लेना पड़ता है। उन्हें अपना फैसला लेना होगा। उनका जो निर्णय होता है, हम सम्मान करते हैं। विराट कोहली फिट हैं। अच्छा खेलतेहैं, रोहित शर्मा अच्छा खेलता है। अभी से क्यों फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हो?
You may also like
संसद के बाहर ये 'सुनहरी चीज' बनी PM मोदी की सुरक्षा में खतरा, हरकत में आई SPG, लिया एक्शन!
Mumbai: भूत भगाने के नाम पर परेशान महिला को बनाया हवस का शिकार; ढोंगी तांत्रिक गिरफ्तार
नेशनल स्पेस डे : 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के 1.48 करोड़ बच्चों को अंतरिक्ष की जानकारी मिली
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
सांगरिया पुल चढ़ते बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत