एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए। उनके घातक स्पेल में हर्षित कौशिक को मिली गेद ने सबको दंग कर दिया। जसप्रीत बुमराह की शुरुआती सफलता के बाद कुलदीप ने भी यूएई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने विपक्षी टीम को बेहद छोटे स्कोर पर समेट दिया।
बुधवार(10 सितंबर) को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी ने इस फैसले को सही साबित कर दिया।
यूएई ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी ने अलीशान शराफू को पवेलियन भेजकर टीम को झटका दिया। इसके बाद जब कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आए तो मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में झुक गया।
कुलदीप ने मैच के 9वें और अपने दूसरे ओवर में कहर बरपाते हुए पहले राहुल चोपड़ा को डीप में कैच कराया, फिर यूएई कप्तान मोहम्मद वसीम (19) का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी क्लासिक फ्लिपर से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हर्षित कौशिक के स्टंप्स उखाड़ दिए और ओवर की आखिरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट झटककर यूएई को बैकफुट पर धकेल दिया।
VIDEO:
Kuldeep Yadav strikes thrice in a single over Watch INDvUAE LIVE NOW on the Sony Sports Network TV Channels SonySonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/trvfRaq2u4
mdash; Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 10, 2025कुलदीप के इस जादुई स्पेल की बदौलत यूएई की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए कुलदीप ने 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने भी 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 सफलता हासिल की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreलक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस स्कोर को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लिया। महज़ 4.3 ओवर में ही टीम ने लक्ष्य पूरा कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर विस्फोटक अंदाज़ में 30 रन ठोके और उनकी पारी की बदौलत भारत ने एक विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की।
You may also like
हमें पता था कि फाइनल हमारे हाथ में है... पाकिस्तान को थी जीतने की उम्मीद, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा कैसे?
वनडे टीम की कप्तानी छिनने के बाद Rohit Sharma ने बोल दी है ये बात
बलरामपुर : नवविवाहित ने कुएं में लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
आईआईएम रायपुर के निदेशक के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को घेरा
आपको कॉलेज का स्टार बना सकता है AI क्लब, जानिए इसके फायदे और कैसे करें शुरू