अगली ख़बर
Newszop

CWC 2025: कोलंबो में फिर टूटा बारिश का कहर, श्रीलंका और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का सफर बिना नतीजे के किया खत्म

Send Push

ICC Women's World Cup 2025, Pakistan Women vs Sri Lanka Women Highlights:आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 25वां मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। 4.2 ओवर तक ही खेल हो सका जिसमें पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 18 रन बनाए। इसके बाद लगातार बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कोलंबो में खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश ने एक बार फिर बड़ी भूमिका निभाई। पहले टॉस में ही तीन घंटे से ज्यादा की देरी हुई, और जैसे ही खेल शुरू हुआ, 26 गेंदों के भीतर ही बारिश ने फिर से खलल डाल दिया।

श्रीलंका द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली(7 रन) और ओमिमा सोहेल(9) ने पारी की शुरुआत की और 4.2 ओवर में स्कोर 18 रन तक पहुंचाया था। लेकिन इसके बाद बारिश इतनी तेज़ हुई कि खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।

अंपायरों ने रात 8:33 बजे के कटऑफ टाइम से कुछ ही मिनट पहले मैच को रद्द घोषित कर दिया। यह इस टूर्नामेंट का पांचवां मैच था जो बिना नतीजे के खत्म हुआ, और सभी मुकाबले कोलंबो में ही बारिश की भेंट चढ़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका और पाकिस्तान, दोनों ही टीमें पहले से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर थीं, इसलिए यह मुकाबला केवल ‘डेड रबर’ था। इस नतीजे के बाद श्रीलंका ने टूर्नामेंट का अंत 1 जीत, 3 हार और 5 अंकों के साथ किया, जबकि पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते 3 अंकों के साथ निचले स्थान पर रहा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें