Top News
Next Story
Newszop

BAN vs SA, 1st Test: हसन महमूद ने एडन मार्करम को किया बोल्ड, साउथ अफ्रीकी कप्तान से हुई यह गलती, देखें वीडियो

Send Push
Aiden Markaram & Hasan Mehmud (Photo Source: X)

BAN vs SA, 1st Test: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर से खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका को भी पहली पारी में खराब शुरुआत मिली है।

बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन महमूद ने पहले ही ओवर में एडन मार्करम को आउट कर विरोधी टीम को बड़ा झटका दिया। महमूद की गेंद को मार्करम ठीक तरह से पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर स्टंप्स से टकरा गई।

हसन महमूद ने एडन मार्करम को किया क्लीन बोल्ड

साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ओवर की छठी गेंद हसन महमूद ने 131.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी। एडन मार्करम लाइन को ठीक तरह से पढ़ नहीं पाए, उन्हें लगा कि गेंद पिच होने के बाद दूर चली जाएगी। उन्होंने बैकफुट पर खड़े होकर सीधे बल्ले से डिफेंड करने की कोशिश की।

गेंद लेकिन उनके बल्ले और पैड के बीच से निकल गई और, मिडिल स्टंप से टकराई और वह बोल्ड हो गए। हसन महमूद द्वारा डाली गई यह एक ऐसी डिलीवरी थी जिसे खेला नहीं जा सकता था। साउथ अफ्रीकी कप्तान 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए और मात्र 9 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा।

यहां देखें मार्करम के आउट होने का वीडियो-

तैजुल इस्लाम ने खोला पंजा

बांग्लादेशी गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए पांच साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (23), डेविड बेडिंघम (11), टोनी डी जोर्जी (30), मैथ्यू ब्रीटज्के (0) और रायन रिकेल्टन (27) का विकेट चटकाया। टॉप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 108 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद टीम की वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

Loving Newspoint? Download the app now