30 सितंबर से भारत-श्रीलंका की सह-मेजबानी में शुरू होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान व युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है। गिल ने महिला टीम की उपकप्तान व बाएं हाथ की स्टाइलिस्ट बल्लेबाज स्मृति मंधाना की क्रिकेट शैली को बिल्कुल डेमियन मार्टिन की तरह बताया है।
गौरतलब है कि मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। तीसरे मैच में, उन्होंने एकदिवसीय मैचों में किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 50 गेंदों में हासिल की, जो 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली द्वारा बनाए गए शतक से महज दो गेंद कम है।
स्मृति मंधाना को लेकर शुभमन गिल ने रखा अपना पक्षभारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बीसीसीआई विमेन द्वारा शेयर एक वीडियो के माध्यम से कहा- “मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी (स्मृति मंधाना) डेमियन मार्टिन की तरह है, वह जिस तरह से खेलती है। उसमें एक धीमी, आलसी शान है। तकनीक एक ऐसी चीज है जो आपको कठिन दौर से निकालती है। जब आप दबाव में होते हैं या स्थिति कठिन होती है, तो यह आपकी मदद करती है।”
इसके अलावा आगामी महिला विश्वकप से पहले गिल ने स्मृति को एक खास सलाह भी दी। गिल ने आगे कहा- “वास्तव में मैं उसे कोई सलाह नहीं दूंगा और न ही उसे कहूंगा कि वह जैसी है वैसी ही बनी रहे और जो कर रही है, करती रहें।”
बता दें हाल में ही मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप से पहले आयोजित प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लिया था, जिसमें भारत को 153 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अरुधंती रेड्डी चोटिल हो गई थीं।
खैर, आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम 30 सितंबर, मंगलवार को अपना पहला मैच खेलती हुई नजर आएगी, जिसमें मंधाना शानदार प्रदर्शन करने की ओर देखेंगी।
You may also like
मां दुर्गा को चढ़ाएं स्वादिष्ट मालपुए: नवरात्रि में बनाएं ये आसान रेसिपी!
बरेली हिंसा: सीएम योगी का तीखा बयान, 'मौलाना भूल गया कि सत्ता में अब कौन है?'
ग्वालियरः दुग्ध उत्पादकों को मिलेगी अब तक की सर्वाधिक 840 रुपये प्रति किग्रा फेट दर
श्रीलंका के खिलाफ विकेट झटकते ही कुलदीप ने रच दिया है इतिहास, अब मलिंगा का यह एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में
ओबामा का तीखा वार: 'बूढ़ों' की सत्ता से बढ़ रहे वैश्विक संकट, ट्रम्प पर भी साधा निशाना