Next Story
Newszop

ENG vs IND 2025: टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष तीन गेंदबाज

Send Push
Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही इंग्लैंड और भारत के बीच समाप्त हुई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के दौरान, टेस्ट क्रिकेट इतिहास की कुछ बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है। दोनों ही टीम की ओर से गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, और ढेरों विकेट अपने नाम किए।

तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप 3 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए आपको इन तीन गेंदबाजों के बारे में जानकारी देते हैं:

एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप 3 गेंदबाज 3. बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। हालांकि, बेन स्टोक्स आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन फिर उन्होंने खेले गए 4 मैचों में 25.24 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए।

2. जोश टंग

एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जोश टंग दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सिर्फ तीन मैच खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। टंग ने भारत के खिलाफ इस सीरीज के दौरान 29.05 की औसत से कुल 19 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने कुल 127 ओवर गेंदबाजी भी की।

1. मोहम्मद सिराज

तो वहीं, इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर (185.3) फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं।

सिराज ने खेले गए सभी पांच टेस्ट मैचों में 32.43 की औसत से कुल 23 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ओवल टेस्ट मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सिराज को पांचवें टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Loving Newspoint? Download the app now