Top News
Next Story
Newszop

BAN vs SA: कगिसो रबाडा की इस शानदार इनस्विंग गेंद को आप ही देखना चाहेंगे बार-बार, मुशफिकुर रहीम भी हुए चारों खाने चित

Send Push
Kagiso Rabada (Pic Source-X)

इस समय बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान खेल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंद पर मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया।

मुशफिकुर रहीम के पास रबाडा की शानदार गेंद का कोई जवाब नहीं था और वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। बता दें कि, मुशफिकुर रहीम ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए थे। पहली पारी में भी बांग्लादेशी खिलाड़ी का विकेट कगिसो रबाडा ने ही झटका था।

दूसरी पारी का 32वां ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा ने जबरदस्त गेंद फेंकी जिसको मुशफिकुर रहीम सही तरीके से पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। मुशफिकुर रहीम के इस बोल्ड की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर मात्र 106 रन बनाए थे। टीम की ओर से महमुदुल हसन जॉय ने 30 रन बनाए थे। कगिसो रबाडा ने पहली पारी में तीन विकेट झटके थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए। टीम की ओर से Kyle Verreyne ने 114 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि वियान मुल्डर ने 54 रनों का योगदान दिया।

मेजबान की ओर से शानदार स्पिनर तेजुल इस्लाम ने 5 विकेट झटके जबकि हसन महमूद ने तीन विकेट अपने नाम किए। भले ही बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बढ़त बना ली है लेकिन अगर उन्हें यह मैच जीतना है तो एक महत्वपूर्ण साझेदारी टीम के लिए बेहद ही जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इस मैच में अपना दबाव बनाया हुआ है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

Loving Newspoint? Download the app now