2900 करोड़ रुपये के एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड आईपीओ के बारे में यहां 10 अत्यंत महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं जो निवेशकों के लिए जानना बेहद जरूरी है। कंपनी प्रोफाइल, वित्तीय प्रदर्शन से लेकर आईपीओ से जुड़े सारे अपडेट यहां दिए गए हैं।
1) एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड आईपीओ की टाइमलाइन क्या है?यह आईपीओ 11 नवंबर को खुल 13 नवंबर को बंद होगा। 13 को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा सकता है। 18 नवंबर को बीएसई, एनएसई पर शेयर लिस्ट होंगे।
2) Emmvee Photovoltaic IPO का इश्यू साइज क्या है?यह बुक बिल्ड इश्यू 2900 करोड़ रुपये का है। 2143.86 करोड़ रुपये वाले 9.88 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये के 3.48 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर का यह कॉम्बिनेशन है। इस IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 100% से घटकर 80.7% रह जाएगी।
3) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है?इस आईपीओ का प्राइस बैंड 206- 217 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ लॉट साइज 69 शेयरों का है। अपर प्राइस बैंड के आधार पर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 973 रुपये है।
4) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का इश्यू स्ट्रक्चर क्या है?इस आईपीओ का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है। 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों को मिलेगा।
5) Emmvee Photovoltaic IPO जीएमपी क्या है?बाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Emmvee Photovoltaic IPO GMP 20 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है।
6) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का उद्देश्य क्या है?एमवी फोटोवोल्टिक का पहला उद्देश्य कंपनी और इसकी सहायक इकाई द्वारा लिए गए सभी या कुछ बकाया ऋणों तथा उन पर संचित ब्याज की आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान (Repayment/Prepayment) के लिए है, जिसके लिए लगभग 1,621.29 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।
दूसरा उद्देश्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों (General Corporate Purposes) को पूरा करना है।
7) Emmvee Photovoltaic Power Ltd का बिजनेस प्रोफाइल क्या है?
एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड की स्थापना मार्च 2007 में की गई थी। यह कंपनी सौर ऊर्जा क्षेत्र की एक इंटीग्रेटेड सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल निर्माता है। 31 मई 2025 तक कंपनी के पास 7.80 गीगावॉट की सोलर पीवी मॉड्यूल उत्पादन क्षमता और 2.94 गीगावॉट की सोलर सेल निर्माण क्षमता मौजूद है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो विविध है, जिसमें बायफेशियल और मोनो-फेशियल TOPCon मॉड्यूल्स और सेल्स, साथ ही मोनो PERC मॉड्यूल्स शामिल हैं।
कंपनी के कुल चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एमवी फोटोवोल्टिक के ग्राहक देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं, जिनमें इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPPs), कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) क्षेत्र की कंपनियां, और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवा प्रदाता शामिल हैं। कंपनी सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में कार्य करती है।
इसके प्रमुख ग्राहकों में अयाना रिन्यूएबल पावर, क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी, हीरो रूफटॉप एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स जैसे नाम शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने कुल 525 ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जो इसके मजबूत बाजार नेटवर्क और भरोसेमंद ब्रांड छवि को दर्शाता है।
8) कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?वित्त वर्ष 2024 और 2025 के बीच एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd.) के वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी की राजस्व (Revenue) में 147 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) यानी कर पश्चात लाभ में 1177 प्रतिशत की उछाल देखी गई। यह वृद्धि कंपनी की उत्पादन क्षमता, बाजार मांग और बेहतर लागत प्रबंधन का परिणाम मानी जा रही है।
31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 2,360.33 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 2024 के 954.44 करोड़ रुपये की तुलना में 147 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में कंपनी का कर पश्चात लाभ में 1177 प्रतिशत का उछाल आया और यह 28.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 369.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी की EBITDA भी इस अवधि में 120.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 721.94 करोड़ रुपये तक पहुंचा। कुल परिसंपत्तियां (Total Assets) 2,189.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,913.94 करोड़ रुपये हो गईं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट वर्थ 531.41 करोड़ रुपये रही, जबकि 2024 में यह केवल 162.77 करोड़ रुपये थी। इसी तरह रिजर्व्स और सरप्लस भी 160.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 529.37 करोड़ रुपये हो गए।
हालांकि, कुल उधारी में भी वृद्धि दर्ज की गई और यह 2024 के 1,441.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 1,949.69 करोड़ रुपये तक पहुंची।
चालू वित्त वर्ष में 30 जून 2025 को समाप्त अवधि तक कंपनी का रेवेन्यू 4347.72 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1042.22 करोड़ रुपये है।
9) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर कौन है?जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
10) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का रजिस्ट्रार कौन है?केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
1) एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड आईपीओ की टाइमलाइन क्या है?यह आईपीओ 11 नवंबर को खुल 13 नवंबर को बंद होगा। 13 को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा सकता है। 18 नवंबर को बीएसई, एनएसई पर शेयर लिस्ट होंगे।
2) Emmvee Photovoltaic IPO का इश्यू साइज क्या है?यह बुक बिल्ड इश्यू 2900 करोड़ रुपये का है। 2143.86 करोड़ रुपये वाले 9.88 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये के 3.48 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर का यह कॉम्बिनेशन है। इस IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 100% से घटकर 80.7% रह जाएगी।
3) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है?इस आईपीओ का प्राइस बैंड 206- 217 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ लॉट साइज 69 शेयरों का है। अपर प्राइस बैंड के आधार पर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 973 रुपये है।
4) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का इश्यू स्ट्रक्चर क्या है?इस आईपीओ का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है। 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों को मिलेगा।
5) Emmvee Photovoltaic IPO जीएमपी क्या है?बाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Emmvee Photovoltaic IPO GMP 20 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है।
6) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का उद्देश्य क्या है?एमवी फोटोवोल्टिक का पहला उद्देश्य कंपनी और इसकी सहायक इकाई द्वारा लिए गए सभी या कुछ बकाया ऋणों तथा उन पर संचित ब्याज की आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान (Repayment/Prepayment) के लिए है, जिसके लिए लगभग 1,621.29 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।
दूसरा उद्देश्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों (General Corporate Purposes) को पूरा करना है।
7) Emmvee Photovoltaic Power Ltd का बिजनेस प्रोफाइल क्या है?
एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड की स्थापना मार्च 2007 में की गई थी। यह कंपनी सौर ऊर्जा क्षेत्र की एक इंटीग्रेटेड सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल निर्माता है। 31 मई 2025 तक कंपनी के पास 7.80 गीगावॉट की सोलर पीवी मॉड्यूल उत्पादन क्षमता और 2.94 गीगावॉट की सोलर सेल निर्माण क्षमता मौजूद है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो विविध है, जिसमें बायफेशियल और मोनो-फेशियल TOPCon मॉड्यूल्स और सेल्स, साथ ही मोनो PERC मॉड्यूल्स शामिल हैं।
कंपनी के कुल चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एमवी फोटोवोल्टिक के ग्राहक देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं, जिनमें इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPPs), कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) क्षेत्र की कंपनियां, और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवा प्रदाता शामिल हैं। कंपनी सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में कार्य करती है।
इसके प्रमुख ग्राहकों में अयाना रिन्यूएबल पावर, क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी, हीरो रूफटॉप एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स जैसे नाम शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने कुल 525 ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जो इसके मजबूत बाजार नेटवर्क और भरोसेमंद ब्रांड छवि को दर्शाता है।
8) कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?वित्त वर्ष 2024 और 2025 के बीच एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd.) के वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी की राजस्व (Revenue) में 147 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) यानी कर पश्चात लाभ में 1177 प्रतिशत की उछाल देखी गई। यह वृद्धि कंपनी की उत्पादन क्षमता, बाजार मांग और बेहतर लागत प्रबंधन का परिणाम मानी जा रही है।
31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 2,360.33 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 2024 के 954.44 करोड़ रुपये की तुलना में 147 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में कंपनी का कर पश्चात लाभ में 1177 प्रतिशत का उछाल आया और यह 28.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 369.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी की EBITDA भी इस अवधि में 120.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 721.94 करोड़ रुपये तक पहुंचा। कुल परिसंपत्तियां (Total Assets) 2,189.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,913.94 करोड़ रुपये हो गईं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट वर्थ 531.41 करोड़ रुपये रही, जबकि 2024 में यह केवल 162.77 करोड़ रुपये थी। इसी तरह रिजर्व्स और सरप्लस भी 160.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 529.37 करोड़ रुपये हो गए।
हालांकि, कुल उधारी में भी वृद्धि दर्ज की गई और यह 2024 के 1,441.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 1,949.69 करोड़ रुपये तक पहुंची।
चालू वित्त वर्ष में 30 जून 2025 को समाप्त अवधि तक कंपनी का रेवेन्यू 4347.72 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1042.22 करोड़ रुपये है।
9) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर कौन है?जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
10) एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का रजिस्ट्रार कौन है?केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like

SSC CPO, JE Exam Date 2025: एसएससी सीपीओ परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू, जेई एग्जाम डेट भी घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा शवारमा बेचने वाले हैदराबादी डॉक्टर के बारे में जान लीजिए

इतने करोड़ के संपत्ति छोड़कर गए हैं Dharmendra, एक फिल्म के लिए लेते थे इतनी फीस, जानें उनसे जुड़ी ये बातें

नोएडा में सिर कटी लाश की पहचान के लिए लगीं पुलिस की 45 टीमें, क्या बिछुए के पोस्टर से सुलझेगी पहेली?

पीएम मोदी का भूटान दौरा : चतुर्थ नरेश की 70वीं जयंती पर होंगे शामिल, पुनात्सांगछू-II परियोजना का करेंगे उद्घाटन




