दुनिया के सबसे अमीर शख्सों की लिस्ट में हाल ही में एक बड़ा बदलाव हुआ था. कल ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे लेकिन अब एलन मस्क ने अपने जगह को वापस हासिल कर लिया है. जी, हां अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और अमीर व्यक्ति की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं.
लैरी एलिसन थोड़ी देर के लिए बने सबसे अमीर व्यक्तिओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन कल केवल कुछ ही देर के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने. इसका कारण ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त तेजी थी. बुधवार को ओरेकल के शेयरों में एक समय पर 43 प्रतिशत की तेजी आई और कंपनी के शेयर 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. साल 1992 के बाद ओरेकल के शेयरों में अब तक की यह सबसे ज्यादा तेजी थी. इसी कारण से बुधवार को लैरी एलिसन की संपत्ति में तेजी देखी गई.
लैरी एलिसन की कुल संपत्ति की बात करें तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, लैरी एलिसन की कुल संपत्ति में हाल ही में 89 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 383.2 अरब डॉलर हो गई थी. वहीं कुल उनकी संपत्ति में 101 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जिससे वह एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए.
एलन मस्क दोबारा बने सबसे अमीर शख्सएलन मस्क दोबारा से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 384.2 अरब डॉलर हो गई है, जो कि लैरी एलिसन की संपत्ति से 1 अरब डॉलर ज्यादा है. आपको बता दें कि एलन मस्क साल 2021 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. हालांकि, साल 2024 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था लेकिन एलन मस्क ने अपना खिताब दोबारा हासिल कर लिया.
लैरी एलिसन थोड़ी देर के लिए बने सबसे अमीर व्यक्तिओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन कल केवल कुछ ही देर के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने. इसका कारण ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त तेजी थी. बुधवार को ओरेकल के शेयरों में एक समय पर 43 प्रतिशत की तेजी आई और कंपनी के शेयर 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. साल 1992 के बाद ओरेकल के शेयरों में अब तक की यह सबसे ज्यादा तेजी थी. इसी कारण से बुधवार को लैरी एलिसन की संपत्ति में तेजी देखी गई.
लैरी एलिसन की कुल संपत्ति की बात करें तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, लैरी एलिसन की कुल संपत्ति में हाल ही में 89 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 383.2 अरब डॉलर हो गई थी. वहीं कुल उनकी संपत्ति में 101 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जिससे वह एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए.
एलन मस्क दोबारा बने सबसे अमीर शख्सएलन मस्क दोबारा से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 384.2 अरब डॉलर हो गई है, जो कि लैरी एलिसन की संपत्ति से 1 अरब डॉलर ज्यादा है. आपको बता दें कि एलन मस्क साल 2021 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. हालांकि, साल 2024 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था लेकिन एलन मस्क ने अपना खिताब दोबारा हासिल कर लिया.
You may also like
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
आज का मिथुन राशिफल, 10 अक्टूबर 2025 : खर्च बढ़ेगा लेकिन इन मामलों में दिन लाभदायक रहेगा