नई दिल्ली: बुधवार को जब मार्केट खुला तब ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton ltd) के शेयर लाल निशान के नीचे ट्रेड कर रहे थे. लेकिन दोपहर में कंपनी ने जब अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया, तब कंपनी के शेयर में अचानक से तेज़ी देखने को मिली और शेयरों का भाव 10 प्रतिशत तक बढ़ गया. ख़बर लिखे जाने तक शेयरों का भाव 7.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 204 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं मंगलवार को कंपनी के शेयर 189.35 रुपये के भाव पर क्लोज़ हुए थे. तिमाही के नतीजेकंपनी ने जानकारी दी कि मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 24 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 2.6 करोड़ रुपये से कई गुना ज़्यादा है. कंपनी ने यह भी बताया कि उनका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले 672 करोड़ रुपये था, जो अब 22.3 प्रतिशत बढ़कर 822.8 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी का EBITDA लगभग दोगुना होकर पिछले साल की तुलना में 92.8 प्रतिशत बढ़कर 45.7 करोड़ रुपये हो गया. डिविडेंड का भी तोहफाकंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड ने मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2 रुपये के फैस वैल्यू पर 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह फ़ैसला शेयरधारकों की मंज़री के अधीन है. विजय केडिया के पास इतने शेयरदिग्गज निवेशक विजय केडिया ने 9 दिसंबर 2024 को केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ग्रीव्स कॉटन के 12,00,000 शेयर खरीदे. केडिया ने ये शेयर 208.87 रुपये प्रति शेयर के औसत खरीद मूल्य पर खरीदे थे. शेयर का प्रदर्शनपिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने अपने निवेशकों को 157 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 319.50 का है, तो 52 हफ्ते का लो लेवल 112.05 का है.
You may also like
छत्तीसगढ़ के पाकिस्तानी हिन्दू सीएए के तहत भारत की ले सकेंगे नागरिकताः गृहमंत्री
भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर की बातचीत, संघर्ष विराम उल्लंघन पर चेताया
बलरामपुर : बारिश के पानी का छींटा पड़ने पर आक्रोशित मोटरसाइकिल सवार ने वाहन चालक को जातिगत गाली गलौच कर जमकर पीटा, जेल दाखिल
बलरामपुर : परशुराम प्रकटोत्सव पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, लोगों ने हाथों में फरसा लेकर लगाए जयकारे
फसल अवशेष जलाने पर झज्जर जिले में 12 एफआईआर