अगली ख़बर
Newszop

Q2 रिजल्ट के बाद Dixon Tech शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड, जानें मोतीलाल ओसवाल, नोमुरा, जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज से

Send Push
नई दिल्ली: सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी होने के बाद से डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में इन्वेस्टर्स की रुचि कम होती हुई नजर आई है। जिस वजह से शेयर में सेलिंग प्रेशर बढ़ा है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ है डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर 4% गिर करके 15540 रुपए के निचले लेवल पर आ गया था।



ऐसा क्या हुआ सितंबर क्वार्टर में?डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर में यह गिरावट चौकाने वाली है क्योंकि कंपनी के इस बार के सितंबर क्वार्टर रिजल्ट के आंकड़े मजबूत रहे हैं। दूसरे क्वार्टर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 72% से बढ़कर के 670 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में यही मुनाफा 390 करोड़ रुपए पर था।



दूसरे क्वार्टर में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 29% से उछल करके 14855 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के दूसरे क्वार्टर में 11534 करोड़ रुपए के लेवल पर था।



डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्डअब बड़ा सवाल क्या Dixon Technologies (India) Ltd के शेयरों में सितंबर क्वार्टर रिजल्ट के बाद निवेश करना ठीक रहेगा? आइए बाजार की नामी 3 ब्रोकरेज फर्म की मदद से जानें–



नोमुरा ने क्या बोलाइंटरनेशनल ब्रोकरेज नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर सितंबर क्वार्टर रिजल्ट के बाद अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखे हुए हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 21152 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। ये टारगेट प्राइस शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस 16122 रुपए की तुलना में करीब 30% तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।



नोमुरा ब्रोकरेज कहता है कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज वर्तमान समय में फाइनेंशियल ईयर 2028 के लिए 42 गुना EPS पर ट्रेड कर रहा है लेकिन कंपनी के भविष्य के ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ये वैल्यूएशन फिर भी आकर्षक है।



मोतीलाल ओसवाल से जानिए टारगेटमोतीलाल ओसवाल ने भी 22500 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर पर खरीदारी करने की रेटिंग बनाए रखें हुए है। ब्रोकरेज ने अपनी नोट में कहा है कि कंपनी का सितंबर क्वार्टर का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स बड़े लेवल पर उनके मुताबिक रहा है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार कंज्यूमर ड्यूरेबल डिमांड रिकवरी कर रही है जो तीसरे क्वार्टर में कंपनी के ग्रोथ में योगदान देगी।



जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज का टारगेटजेएम फाइनेंशियल ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर पर ऐड की रेटिंग के साथ 18000 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि दूसरे क्वार्टर के रिजल्ट आंकड़ों ने मोबाइल और EMS बिजनेस में मंदी की संभावना को लेकर के चल रही चिताओं को थोड़ा कम कर दिया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें