पैसों का निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी बचत को एक अच्छी स्कीम में जरूर निवेश करना चाहिए. निवेश के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. कुछ लोग रिस्क लेकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो कुछ लोग सुरक्षित निवेश के लिए सरकारी स्कीम और बैंक की स्कीम में अपने पैसों का निवेश करते हैं. सुरक्षित निवेश के लिए ज्यादातर लोग बैंक एफडी का ही सहारा लेते हैं. एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ साथ आपने टर्म डिपॉजिट यानी TD का नाम भी सुना होगा लेकिन क्या आप एफडी और टीडी के बीच के अंतर को जानते हैं? क्या दोनों एक ही समान है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
क्या होती है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)?
सबसे पहले बात कर लेते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट की तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में आप एक निश्चित समय के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं. यह पैसा आप इकट्ठा निवेश करते हैं और यह पैसा एक तय समय के लिए लॉक हो जाता है. मैच्योरिटी पर आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न सहित आपका पैसा वापस मिल जाता है.
क्या होता है टर्म डिपॉजिट (TD)?
टर्म डिपॉजिट यानी टीडी में भी आपका पैसा एफडी की ही तरह निश्चित समय के लिए लॉक हो जाता है और आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. ऐसे में एफडी को भी टर्म डिपॉजिट ही कहा जाता है लेकिन टर्म डिपॉजिट में केवल एफडी ही नहीं बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, विदेशी मुद्रा डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन डिपॉजिट जैसी योजनाएं भी शामिल होती हैं. यानी एफडी टीवी का एक पार्ट है.
एफडी और टर्म डिपॉजिट दोनों एक ही तरह काम करती हैं. दोनों के बीच में मुख्य अंतर यह है कि एफडी एक सिंगल प्रोडक्ट है जबकि टर्म डिपॉजिट में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं. इसमें एफडी, आरडी जैसे अन्य योजनाएं शामिल होती है.
क्या होती है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)?
सबसे पहले बात कर लेते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट की तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में आप एक निश्चित समय के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं. यह पैसा आप इकट्ठा निवेश करते हैं और यह पैसा एक तय समय के लिए लॉक हो जाता है. मैच्योरिटी पर आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न सहित आपका पैसा वापस मिल जाता है.
क्या होता है टर्म डिपॉजिट (TD)?
टर्म डिपॉजिट यानी टीडी में भी आपका पैसा एफडी की ही तरह निश्चित समय के लिए लॉक हो जाता है और आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. ऐसे में एफडी को भी टर्म डिपॉजिट ही कहा जाता है लेकिन टर्म डिपॉजिट में केवल एफडी ही नहीं बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, विदेशी मुद्रा डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन डिपॉजिट जैसी योजनाएं भी शामिल होती हैं. यानी एफडी टीवी का एक पार्ट है.
एफडी और टर्म डिपॉजिट दोनों एक ही तरह काम करती हैं. दोनों के बीच में मुख्य अंतर यह है कि एफडी एक सिंगल प्रोडक्ट है जबकि टर्म डिपॉजिट में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं. इसमें एफडी, आरडी जैसे अन्य योजनाएं शामिल होती है.
You may also like
जैसलमेर बस हादसा: एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 26 हुई
दिल्ली की हवा में घुला जहर, लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने से बचने की सलाह
रेलवे 7,800 और ट्रेनें चलाएगा, भीड़ पर नजर रखेंगे वॉर रूम: अश्विनी वैष्णव
TTP के हमलों से घुटनों पर आए पाकिस्तान का नया दांव, कमांडर काजिम पर घोषित किया 10 करोड़ का इनाम
पीयूष गोयल ने वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट पर की बैठक, बोले- रोजगार के अवसर पैदा होंगे