नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है यानी भारत-अमेरिका की डील के बाद भारत में अमेरिका के सामान पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का पक्ष सामने आया है, उन्होंने कहा कि ट्रेड डील में वहीं फैसला लिया जाएगा, जिसमें दोनों देशों को फायदा हो. ऐसे में आइयें जानते है कि जीरो टैरिफ क्या है जीरो टैरिफ क्या हैजीरो टैरिफ होता क्या है आइयें समझते है. जब कोई देश किसी दूसरे देश में अपना सामान एक्सपोर्ट करता है तो वो देश उसके ऊपर इंपोर्ट टैक्स लगता है, इसे तो टैरिफ कहते है. इसके साथ ही अगर किसी भी देश की सरकार इंपोर्ट टैक्स को खत्म कर देती है तो उसे जीरो टैरिफ कहा जाता है. जीरो टैरिफ से भारत को क्या फायदेट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश कर रहा है, लेकिन भारत को फायदा तभी मिलेगा जब भारतीय सामान पर भी अमेरिका जीरो टैरिफ लगाता है. अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो भारत को अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ लगाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
You may also like
आईपीएल के लीग मुकाबलों के लिए मुस्तफिजुर को मिली अनुमति
रोज दूध के साथ खाएं यह चीज: खून की कमी को कहें अलविदा!
बुखार की दवाओं का सुरक्षित उपयोग: जानें सावधानियां और प्राकृतिक उपाय
पीरियड्स में इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज: रहें स्वस्थ और तरोताजा!
स्ट्रेचिंग या एक्सरसाइज: आपके लिए क्या है बेहतर? विशेषज्ञों की राय जानें!