शेयर मार्केट में पिछले कुछ माह से उतार चढ़ाव जारी है. इस दौरान कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जो अपने ऊपरी लेवल से गिरकर निचले स्तर पर आ गए हैं. हैवल्स इंडिया के शेयर प्राइस सितंबर 2024 में अपने ऑल टाइम हाई लेवल 2106 से लगातार गिरे हैं.
Havells India Ltd के शेयर शुक्रवार को 1,492.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 93.54 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में स्टॉक में अच्छा खासा करेक्शन आया है. सितंबर 2024 के हाई लेवल से स्टॉक 30% की गिरावट में आ चुका है.
Havells India के शेयर प्राइस फरवरी 2025 में ही हाई लेवल से 30% गिरकर मौजूदा पर आ गए थे. इसके बाद हैवल्स में निचले लेवल पर 1440-1500 रुपए के बीच एक रेंज बनाई और लगातार इस रेंज में महीनों तक कंसोलिडेशन दिखाया. इसी रेंज में पिछले छह माह से स्टॉक में कंसोलिडेशन हो रहा है.अगर यह रेंज नीचे की ओर ब्रेक भी हुई तो 1450 रुपए के लेवल पर स्टॉक को एक और स्ट्रांग सपोर्ट है.
स्टॉक में आगे क्या हो सकता हैहैवेल्स इंडिया के शेयर प्राइस में पिछले छह माह से 70 रुपए की रेंज में कंसोलिडेशन हो रहा है. अब बड़े टाइम फ्रेम पर कुछ हलचल होने लगी है जिसे छोटे टाइम फ्रेम पर ट्रेड किया जा सकता है. स्टॉक अगर अच्छे वॉल्यूम से 1530 रुपए के लेवल से ऊपर क्लोज़ करता है तो इसमें बड़ी बाइंग आ सकती है, जिससे यह स्टॉक 1700 रुपए के लेवल तक जा सकता है. इस स्टॉक में अगली कमज़ोरी 1450 रुपए के प्राइस से नीचे ही आएगी. जब तक यह स्टॉक 1450 रुपए की रेंज के ऊपर बना हुआ है, इसमें सपोर्ट मिलता रहेगा.
हैवल्स इंडिया के शेयर प्राइस जैसे ही 1530 रुपए के लेवल से ऊपर निकलेंगे इसके डेली चार्ट पर डब्ल्यू पैटर्न इमर्ज हो जाएगा और इसमें ब्रेकआउट हो सकता है. हैवेल्स को 1450 रुपए के नीचे स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेड किया जा सकता है. स्टॉक लगातार नीचे आया है और इसलिए अगर निचले लेवल पर डेली चार्ट पर डब्ल्यू पैटर्न बनाकर यह ऊपर जाता है तो बहुत तेज़ी से ऊपर जाएगा. ऐसा होने पर इसमें शॉर्ट कवर भी होंगे जो इसमें अतिरिक्त तेज़ी ला सकते हैं.
Havells India Ltd के शेयर शुक्रवार को 1,492.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 93.54 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में स्टॉक में अच्छा खासा करेक्शन आया है. सितंबर 2024 के हाई लेवल से स्टॉक 30% की गिरावट में आ चुका है.
Havells India के शेयर प्राइस फरवरी 2025 में ही हाई लेवल से 30% गिरकर मौजूदा पर आ गए थे. इसके बाद हैवल्स में निचले लेवल पर 1440-1500 रुपए के बीच एक रेंज बनाई और लगातार इस रेंज में महीनों तक कंसोलिडेशन दिखाया. इसी रेंज में पिछले छह माह से स्टॉक में कंसोलिडेशन हो रहा है.अगर यह रेंज नीचे की ओर ब्रेक भी हुई तो 1450 रुपए के लेवल पर स्टॉक को एक और स्ट्रांग सपोर्ट है.
स्टॉक में आगे क्या हो सकता हैहैवेल्स इंडिया के शेयर प्राइस में पिछले छह माह से 70 रुपए की रेंज में कंसोलिडेशन हो रहा है. अब बड़े टाइम फ्रेम पर कुछ हलचल होने लगी है जिसे छोटे टाइम फ्रेम पर ट्रेड किया जा सकता है. स्टॉक अगर अच्छे वॉल्यूम से 1530 रुपए के लेवल से ऊपर क्लोज़ करता है तो इसमें बड़ी बाइंग आ सकती है, जिससे यह स्टॉक 1700 रुपए के लेवल तक जा सकता है. इस स्टॉक में अगली कमज़ोरी 1450 रुपए के प्राइस से नीचे ही आएगी. जब तक यह स्टॉक 1450 रुपए की रेंज के ऊपर बना हुआ है, इसमें सपोर्ट मिलता रहेगा.
हैवल्स इंडिया के शेयर प्राइस जैसे ही 1530 रुपए के लेवल से ऊपर निकलेंगे इसके डेली चार्ट पर डब्ल्यू पैटर्न इमर्ज हो जाएगा और इसमें ब्रेकआउट हो सकता है. हैवेल्स को 1450 रुपए के नीचे स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेड किया जा सकता है. स्टॉक लगातार नीचे आया है और इसलिए अगर निचले लेवल पर डेली चार्ट पर डब्ल्यू पैटर्न बनाकर यह ऊपर जाता है तो बहुत तेज़ी से ऊपर जाएगा. ऐसा होने पर इसमें शॉर्ट कवर भी होंगे जो इसमें अतिरिक्त तेज़ी ला सकते हैं.
You may also like
रामगढ़ बांध के इलाके में आज करवाई जाएगी ड्रोन से कृत्रिम बारिश, Jaipur में पहली बार होगा ऐसा
Weight Loss Tips- क्या वजन बढ़ने से हैं परेशान, तो 21-21-21 के रूल से करें कम
आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए देश-दुनिया में क्या कुछ किया जाता है
A,E,I,O,U बोलने से जॉलाइन होगी शार्प, हटेगी डबल चिन, एक्सपर्ट ने बताया बोलने का सही तरीका
Guava Leaves Benefits : अमरूद की पत्तियां हैं हेल्थ का सीक्रेट वेपन! जानिए कब और कैसे करें इस्तेमाल