शेयर मार्केट में पिछले दिनों खबरों के कारण जिन स्टॉक को गिरावट का सामना करना पड़ा, उनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का स्टॉक भी शामिल रहा. एक्सचेंज में एक्सपायरी दिन में बदलाव, ट्रेडिंग रूल्स में कुछ फेयरबदल से ट्रेडिंग वॉल्यूम प्रभावित होने की आशंका ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर प्राइस को लगातार दबाव में रखा. जून 2025 में 3,030.00 रुपए के 52 वीक हाई लेवल से स्टॉक 2096 रुपए के रिसेंट लो लेवल तक आ गया. इस तरह स्टॉक में तीन माह में लगभग 30% की गिरावट हुई. लेकिन अब इस निचले स्तर से स्टॉक में बाइंग आने की संभावना है.
बीएसई का स्टॉक कई निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और इसमें 900 रुपए के 52 वीक लो लेवल से 52 वीक हाई लेवल 3030 रुपए तक की जर्नी देखने को मिली है. इस दौरान निवेशकों को इस स्टॉक से बंपर रिटर्न मिला. अब करेक्शन के दौर में स्टॉक में फिर मौका मिल रहा है.
BSE Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को आधा प्रतिशत की बढ़त के बाद 2,191.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 85.55 हज़ार करोड़ रुपए है. बीएसई की अर्निंग हाई बनी हुई है और पिछले पांच साल में इस कंपनी ने 65.4% की कंपाडिंग रेट से प्रॉफिट ग्रोथ रेट दर्ज की है.
सख्त F&O रूल्स, सेबी द्वारा लॉन्गटर्म डेरिवेटिव्स पर ज़ोर, एक्सपायरी डेट में बदलाव और मुनाफावसूली जैसे कई फैक्टर्स ने बीएसई के स्टॉक में ऊंचे स्तर से इस गिरावट को बढ़ावा दिया है.
BSE के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक फिर से अपने मई 2025 के लेवल पर पहुंच गया है, जहां उसे लगभग 2100 रुपए के लेवल से सपोर्ट मिला है. स्टॉक अब कुछ दिनों तक 2150 रुपए से 2350 रुपए की रेंज के बीच कंसोलिडेट कर सकता है. इस बीच स्टॉक में कुछ बाइंग भी आ सकती है और वह प्राइस एक्शन बनाने के बाद ऊपर की ओर जा सकता है. बीएसई में इमिजेट रजिस्टेंस 2500 रुपए के लेवल पर है, जबकि सपोर्ट 2096 रुपए के लेवल पर है. इस स्टॉक में फंडामेंटल मज़बूत हैं और यह अपने मौजूदा लेवल से इस वित्तवर्ष की समाप्ति से पहले 40 सए 60 प्रतिशत की तेज़ी दिखा सकता है.
बीएसई एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इस प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ने दोगुने से ज़्यादा की ग्रोथ के साथ 538 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इसने 1,044 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही राजस्व अर्जित किया.
इस वर्ष मई में बीएसई ने प्रत्येक शेयर पर 23 रुपये का लाभांश दिया था और फिर 2:1 (एक के बदले दो) के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे.
बीएसई का स्टॉक कई निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और इसमें 900 रुपए के 52 वीक लो लेवल से 52 वीक हाई लेवल 3030 रुपए तक की जर्नी देखने को मिली है. इस दौरान निवेशकों को इस स्टॉक से बंपर रिटर्न मिला. अब करेक्शन के दौर में स्टॉक में फिर मौका मिल रहा है.
BSE Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को आधा प्रतिशत की बढ़त के बाद 2,191.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 85.55 हज़ार करोड़ रुपए है. बीएसई की अर्निंग हाई बनी हुई है और पिछले पांच साल में इस कंपनी ने 65.4% की कंपाडिंग रेट से प्रॉफिट ग्रोथ रेट दर्ज की है.
सख्त F&O रूल्स, सेबी द्वारा लॉन्गटर्म डेरिवेटिव्स पर ज़ोर, एक्सपायरी डेट में बदलाव और मुनाफावसूली जैसे कई फैक्टर्स ने बीएसई के स्टॉक में ऊंचे स्तर से इस गिरावट को बढ़ावा दिया है.
BSE के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक फिर से अपने मई 2025 के लेवल पर पहुंच गया है, जहां उसे लगभग 2100 रुपए के लेवल से सपोर्ट मिला है. स्टॉक अब कुछ दिनों तक 2150 रुपए से 2350 रुपए की रेंज के बीच कंसोलिडेट कर सकता है. इस बीच स्टॉक में कुछ बाइंग भी आ सकती है और वह प्राइस एक्शन बनाने के बाद ऊपर की ओर जा सकता है. बीएसई में इमिजेट रजिस्टेंस 2500 रुपए के लेवल पर है, जबकि सपोर्ट 2096 रुपए के लेवल पर है. इस स्टॉक में फंडामेंटल मज़बूत हैं और यह अपने मौजूदा लेवल से इस वित्तवर्ष की समाप्ति से पहले 40 सए 60 प्रतिशत की तेज़ी दिखा सकता है.
बीएसई एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इस प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ने दोगुने से ज़्यादा की ग्रोथ के साथ 538 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इसने 1,044 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही राजस्व अर्जित किया.
इस वर्ष मई में बीएसई ने प्रत्येक शेयर पर 23 रुपये का लाभांश दिया था और फिर 2:1 (एक के बदले दो) के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे.
You may also like
job news 2025: एम्स में निकली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, सैलेरी मिलेगी लाखों रुपयों में
पुरानी बाइक बेचने के ये तरीके हैं लाजवाब, बिना मोल-भाव के दिलाएंगे अच्छी कीमत
21mm` की पथरी को भी बर्फ की तरह गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
2 साल की एफडी में करें पैसों का निवेश, ये प्राइवेट बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, होगा 80,000 का मुनाफा
Bank Job: लोकल बैंक ऑफिसर के 750 पदों की भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, कल है अन्तिम तारीख