मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भोजपुरी संगीत जगत में जब भी किसी धमाकेदार गाने की बात होती है, तो उसमें पवन सिंह के गानों को जरूर शामिल किया जाता है। उनके गाने फिल्मों की तरह रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। इस कड़ी में उनका नया भोजपुरी गाना 'पापे पड़ी' रिलीज हो गया है। इस गाने में उनके साथ क्वीन शालिनी स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं।
'पापे पड़ी' गाना 'म्यूजिक मोहल्ला' नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। उनके गाने के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए हैं।
इस गाने की छोटी सी क्लिप को पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ''इंतजार हुआ खत्म… 'म्यूजिक मोहल्ला' के यूट्यूब चैनल से आ गया है! धमाकेदार गाना 'पापे पड़ी'... आप इस गाने को सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर भी सुन सकते हैं। इस गाने को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए!''
'पापे पड़ी' एक रोमांटिक और एंटरटेनिंग ट्रैक है, जिसमें पति-पत्नी के बीच की मीठी नोकझोंक को बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। गाने की शुरुआत में पवन सिंह बीएमडब्ल्यू कार से घर आते नजर आते हैं, वहीं शालिनी मेकअप करती हुई दिखाई देती हैं। जैसे ही पवन घर के अंदर आते हैं, शालिनी उन पर शिकायतों की झड़ी लगा देती हैं और कहती हैं कि वे अब पहले जैसे नहीं रहे, उन पर ध्यान नहीं देते और उनकी मांगों को नजरअंदाज करते हैं। इस पूरे गाने में दोनों के बीच का यह हंसी-मजाक और तकरार दर्शकों को खूब भा रहा है।
गाने की खास बात इसका म्यूजिक है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है और बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। गाने का निर्देशन विभांशु तिवारी ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी अमित सायल ने की है।
दर्शकों को पवन सिंह और शालिनी की जोड़ी खूब आकर्षित कर रही है। इससे पहले भी यह जोड़ी 'कवनो अइसन लम्हा' और 'लहरिया लूटा ए राजा' जैसे हिट गानों में साथ नजर आ चुकी है और हर बार की तरह इस बार भी दोनों की केमिस्ट्री ने कमाल कर दिया है।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर,
Petition Demanding Restoration Of State Status To Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
Jokes: एक दर्जी बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला- तू हाथ काटकर रख, गला में आकर काटूंगा, पढ़ें आगे
SBI UPI सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ध्यान दें, 6 अगस्त को बंद रहेगी सेवाएं, यहां जानें बंद होने का समय और कारण
Satyapal Malik Dead: वरिष्ठ नेता सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद निधन, जम्मू-कश्मीर से 370 के खात्मे के वक्त थे वहां के गवर्नर