छत्तीसगढ़ में बस किराए की पारदर्शिता को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य सरकार ने बताया कि किराए पर पुनर्विचार का मामला गलती से विधि विभाग को भेजा गया था, जबकि इसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए था। यह मामला अब कैबिनेट के समक्ष लंबित है और इस पर निर्णय लिया जाना है। अगली सुनवाई की तिथि 17 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
कोर्ट के निर्देश और सरकार की स्थिति
हाईकोर्ट ने सिटी बसों के बंद होने से आम जनता को हो रही समस्याओं और किराए में हो रही हेराफेरी को लेकर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने पहले निर्देश दिया था कि बस स्टैंड पर किराया सूची प्रदर्शित की जाए और बसों में डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं। 15 अक्टूबर को हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने जानकारी दी थी कि यह मामला विधि विभाग को भेजा गया है। बाद में 8 नवंबर को सरकार ने स्पष्ट किया कि पत्र गलती से विधि विभाग को भेजा गया था और अब कैबिनेट में निर्णय होना है।
अगली सुनवाई और सरकार का हलफनामा
सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान चीफ जस्टिस ने पूर्व आदेश के अनुपालन के संबंध में जानकारी मांगी। अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने सरकार की ओर से एक हलफनामा पेश किया, जिसमें बताया गया कि यह मामला मुख्यमंत्री और सरकार के समक्ष विचाराधीन है। नगरीय निकाय चुनावों के कारण इसमें विलंब हुआ है और कैबिनेट में इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
सरकार को मिला अतिरिक्त समय
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से निर्णय के लिए अतिरिक्त समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च 2025 को होगी।
You may also like
मुर्दाघर में अय्याशी, मुर्दों के बीच Call Girl के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला सफाई कर्मचारी, Video Viral ⤙
India Pakistan :पाकिस्तान में सिंधु नदी विवाद से सड़कों पर हाहाकार, हजारों ट्रकों-टैंकरों से ठप हुई सप्लाई चेन
'वो रोमांस करने आया और लाश बन गया, बीवी के साथ बॉयफ्रेंड की भी मौत ⤙
RC Upadhyay Viral Dance :नारंगी सूट में RC उपाध्याय का 'गोरा गोरा रूप' पर तहलका! कमरतोड़ डांस से सपना को दी टक्कर, बूढ़े भी हुए बेकाबू!
पहलगाम हमला : जदयू नेता केसी त्यागी बोले- 'पाकिस्तान को चीन की नसीहत महत्वपूर्ण'