लॉस एंजिल्स, 3 अगस्त (आईएएनएस)। निकोल किडमैन और सैंड्रा बुलक फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। दोनों ने 1998 में आई मूवी 'प्रैक्टिकल मैजिक' में चुड़ैल बहनों का किरदार निभाया था। इसमें दोनों की केमिस्ट्री आज भी लोगों को पसंद आती है।
किडमैन जिन्हें हाल ही में एक लग्जरी स्किन केयर ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है, उन्होंने कहा कि वह और 61 वर्षीय बुलक बहुत गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्होंने पीपल मैगजीन से बात करते हुए एक-दूसरे को 'सोल सिस्टर्स' बताया।
इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहनों की तरह ही एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करना पसंद करती हैं। मैं उसे चढ़ाती हूं और वो मुझे। हम दोनों लंदन में आसपास ही रहते हैं।
उनकी फिल्म 'प्रैक्टिकल मैजिक' का सीक्वल बन रहा है। इसमें वो 27 साल बाद फिर से साथ दिखने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए निकोल ने कहा, ''हम दोनों ही इस बारे में सुनने के बाद हैरान थे। अब हम फिर से साथ आ रहे हैं। बुलक बहुत ही अच्छी हैं, वो बहुत फनी हैं और प्यारी भी। हम साथ में बहुत अच्छा समय बिताते हैं।''
फिल्म के सीक्वल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''हमारे पास एक बहुत ही शानदार फीमेल डायरेक्टर हैं सुजैन बायर। वार्नर ब्रदर्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये सभी बहुत ही सपोर्टिव हैं। इसमें जोय किंग भी हैं, जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है। इस तरह ये एक बहुत ही अद्भुत, शानदार फीमेल और मेल का ग्रुप है, जो इसे अगले पड़ाव तक ले जा रहा है। चुड़ैलों के जीवन का अगला पड़ाव।”
कहा जा रहा है कि इसकी कास्ट में ली पेस, मैसी विलियम्स, जोलो मारिडुएना और सोली मैकलियार्ड भी हैं। हालांकि, अभी इस मूवी की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। फिल्म का प्लॉट भी अभी पता नहीं है, लेकिन 1998 में आई फिल्म ऐलिस हॉफमैन की इसी नाम से आई किताब पर आधारित थी।
–आईएएनएस
जेपी/एबीएम
You may also like
Air India Bhubaneswar-Delhi Flight Cancelled: भुवनेश्वर से दिल्ली होने वाली थी रवाना... फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि एयर इंडिया को कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट?
गुजरात में शुरू हुआ भारत का पहला मेक-इन-इंडिया 'ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट', पीएम मोदी बोले- बहुत बढ़िया प्रयास
बिहार के सांसद की पत्नी के पास दो-दो वोटर कार्ड? SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दिए हैं सुदामा प्रसाद
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
शौर्य और संस्कृति के प्रतीक राणा उदयसिंह का ऐसा था जीवन