किआ इंडिया की ओर से 1 महीने पहले लॉन्च की गई 7 सीटर कार कैरेंस क्लैविस और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लॉन्च होने के बाद से कार के दोनों मॉडलों की बुकिंग 21 हजार पार कर गई है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, टोयोटा इनोवा के अलावा टाटा हैरियर ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा नेक्सन ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों से भी है.
कैरेंस क्लैविस को इस साल मई में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को जुलाई में लॉन्च किया गया था. हालांकि, ज्यादातर लोग इसके लिए पेट्रोल-डीजल मॉडल को ही सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बुकिंग इसकीही हो रही है. इलेक्ट्रिक वर्जन को अब तक 1 हजार लोगों ने बुक किया है.
कैरेंस क्लैविस में क्या है खासकैरेंस क्लैविस किआ की 7 सीटर कार कैरेंस का अपडेट वर्जन है. इसके कई बदलाव के साथ लाया गया है. यह कैरेंस से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम दिखती है. इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल को अपडेट किया गया है. इसमें सामने की ओर नई डिजाइन की गई ग्रिल, नए LED DRLs और MFR LED हैडलैंप जोड़े गए हैं. इसमें पीछे की तरफ LED कनेक्टेड टेललाइट और रिवाइज्ड बंपर दिया गया है.
अंदर भी शानदार है क्लैविसक्लैविस को अंदर से काफी अपडेट किया गया है. अब इसके डैशबोर्ड पर ड्यूल डिजिटल स्क्रीन मिलेगी. सीटों के कवर ब्लू और बेज कलर में दिए गए हैं. इसके अलावा पैनोरोमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल डैशकैम और कई कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं.
क्लैविस की सेफ्टीयह SUV 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ESC, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट और कुल 18 एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं. कैरेंस क्लैविस 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आते हैं. ICE रेंज की कीमतें ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.
कैरेंस क्लैविस ईवी की खूबियांनई किआ कैरेंस क्लैविस ईवी में पेट्रोल-डीजल वर्जन के सभी फीचर्स मौजूद हैं. डिजाइन भी लगभग एक जैसा है. इसमें 51.4 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 490 किमी की देती है. निचले वेरिएंट में 42 kWh की बैटरी है, जो 404 किमी की रेंज देती है. कैरेंस क्लैविस ईवी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और 100 kW DC चार्जर से इसे 39 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कैरेंस क्लैविस ईवी की कीमत ₹17.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
You may also like
Nicholas Pooran बने नाइट राइडर्स के नए कप्तान, इस दिग्गज की जगह मिली बड़ी जिम्मेदारी
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हनˈ घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
तेज बारिश का अलर्ट: 15 अगस्त को झांसी, बांदा, महोबा समेत यूपी के कई जिलों में बारिश
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52 सालˈ की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
रोज़ रात दूध में इस चीज़ को मिला कर पिने से सात दिन में शरीर हो जायेगा फौलादी