घरेलू कलह के चलते रिश्तों में घुले जहर ने करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व पर एक बुजुर्ग दंपती की जान ले ली। गृह क्लेश से तंग अतरौली के दंपती ने 10 अक्तूबर की सुबह बुलंदशहर के रामघाट गंगा तट पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को बुजुर्ग पूरन सिंह (72) मृत मिले, जबकि गंभीर रूप से अचेत वृद्धा चमेली देवी (70) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।
रामघाट थाना प्रभारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव के पूरन सिंह 10 अक्तूबर की सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी चमेली देवी को गंगा स्नान के बहाने घर से लेकर आए थे। रामघाट पहुंचकर दोनों ने पहले गंगा में स्नान किया, फिर गंगा तट से पहले बाजार के पास एकांत में एक मंदिर को चुना। आशंका है कि वहीं दोनों ने एक साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस को मौके से जहर के तीन पैकेट मिले, जिनमें से दो खाली थे।
थाना प्रभारी ने प्राथमिक जांच में संभावना जताई कि पहले चमेली देवी को जहर दिया गया, फिर पूरन सिंह ने खुद जहर खाया। जहर के सेवन से दोनों की हालत बिगड़ी और वे अचेत होकर वहीं गिर पड़े। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को पूरन सिंह मृत अवस्था में मिले। गंभीर रूप से अचेत चमेली देवी को तत्काल सीएचसी भेजा गया। वहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, मगर उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
खबर पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि परिवार में आए दिन किसी न किसी बात पर नोकझोंक होती रहती थी। शुक्रवार की सुबह भी परिवार में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पूरन सिंह पत्नी को लेकर घर से गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर निकल गए। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक पूरन सिंह के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि चमेली देवी का शव परिजन बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए थे।
You may also like
ये थैंकलेस काम है! ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के सिलेक्शन प्रोसेस पर उठाए सवाल, जानें क्या-क्या कहा
'अब घर में भी सुरक्षित नहीं हूं', 20 साल पुराने घर में हुई चोरी से डरीं संगीता बिजलानी
ओडिशा सीएम मोहन माझी ने पीएम की कृषि योजनाओं की सराहना की, कहा- किसानों को मिलेगा आत्मनिर्भरता का मार्ग
बिहार में जेपी नारायण के पैतृक घर पहुंचे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकनायक को दी श्रद्धांजलि
कौन हैं 28 साल के जीनियस Alexandr Wang? जिसे Meta ने 1.16 लाख करोड़ देकर किया हायर