Who is Alexandr Wang: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में 28 वर्षीय अरबपति एलेक्जेंडर वांग को कंपनी के नए AI हेड के रूप में नियुक्त किया है. इस हायरिंग के तहत मेटा ने उनके स्टार्टअप में लगभग $14 अरब (₹1.16 लाख करोड़) का निवेश किया है. वांग अब मेटा के सबसे बड़े एआई प्रोजेक्ट Superintelligence Labs को लीड करेंगे, जिसका लक्ष्य मानव जैसी इंटेलिजेंस वाले सिस्टम तैयार करना है.
मेटा के नए AI चीफ: एलेक्जेंडर वांगन्यू मैक्सिको के रहने वाले एलेक्जेंडर वांग अब मेटा के एआई प्रोग्राम की पूरी दिशा तय कर रहे हैं. उन्हें कंपनी के Superintelligence Labs का Chief Architect और Head of AI Operations बनाया गया है. मेटा ने उन्हें इस साल ही हायर किया है ताकि कंपनी के एआई रिसर्च और डेवलपमेंट को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. यह कदम मेटा की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है.
19 साल में शुरू किया Scale AI, 20 में बने अरबपतिएलेक्जेंडर वांग ने महज 19 साल की उम्र में 2016 में Scale AI नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया था. उस समय उन्होंने अपनी पार्टनर लूसी गुओ के साथ सिलिकॉन वैली में एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम से शुरुआत की थी. उन्होंने अपने स्टार्टअप को खड़ा करने के लिए कॉलेज (MIT) भी छोड़ दिया था. आज Scale AI दुनिया के सबसे प्रमुख डेटा लेबलिंग और एआई ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जिसका वैल्यूएशन $14 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. यह कंपनी गिग वर्कर्स के जरिए बड़ी टेक कंपनियों को ट्रेनिंग डेटा उपलब्ध कराती है. Nvidia, Amazon और अब Meta इसके प्रमुख निवेशकों में शामिल हैं.
Meta में शुरू किया AI स्ट्रक्चर का बड़ा बदलावब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Meta से जुड़ने के बाद एलेक्जेंडर वांग ने कंपनी की एआई टीम को पूरी तरह चार ग्रुप्स में पुनर्गठित किया है. अपने इंटरनल मेमो में उन्होंने लिखा, सुपरइंटेलिजेंस आ रही है. हमें इसे हासिल करने के लिए रिसर्च, प्रोडक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों पर गंभीरता से काम करना होगा. उनका फोकस अब Meta की दीर्घकालिक एआई रणनीति को और प्रभावी बनाने पर है, ताकि कंपनी भविष्य के AI इकोसिस्टम में लीडर बन सके.
चीन से जुड़ा है परिवार और सिलिकॉन वैली से गहरे रिश्तेएलेक्जेंडर वांग का परिवार मूल रूप से चीन से है. उनके माता-पिता भौतिक विज्ञानी थे और वांग ने गणित और कोडिंग में कम उम्र से ही रुचि दिखाई. उन्होंने न सिर्फ सिलिकॉन वैली में बल्कि OpenAI के सैम ऑल्टमैन और अमेरिकी सांसदों के साथ भी मजबूत संबंध बनाए हैं. एआई की दुनिया में अब उन्हें Metas AI Game Changer कहा जा रहा है, जो कंपनी को सुपर इंटेलिजेंस की दिशा में आगे ले जाने वाले प्रमुख दिमागों में से एक हैं.
You may also like
हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित चार गिरफ्तार
विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ मुरादाबाद पहुंचा स्वदेशी संकल्प यात्रा रैली रथ
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी मिलकर करते थे लूट
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल` लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण