रोहतक: गृह मंत्री अमित शाह के रोहतक आगमन पर उनके अंगरक्षकों समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों को परोसे गए भोजन में गुलाब जामुन से कांच का टुकड़ा मिलने का सनसनीखेज मामला आया है। इस खबर से खुफिया व एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) विभाग में हड़कंप मच गया। एफडीए की टीम ने मौके पर मौजूद खाने-पीने के सात सेंपल भर कर जांच के लिए भेजे हैं।
रसोइयों ने 15 वीवीआईपी के लिए खाना तैयार किया
शुक्रवार को गृह मंत्री रोहतक पहुंचे। यहां दोपहर को उन्हें भोजन परोसा गया। इसके लिए उनके साथ आए रसोइयों ने 15 वीवीआईपी के लिए खाना तैयार किया। इसके अलावा गृह मंत्री के अंगरक्षों समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए भी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस की रसोई में खाना बनाया गया। इसमें शाही पनीर, दाल, मिक्स वैज, चालव, रायता, रोटी शामिल है। जलेबी यहीं बनाई गई। गुलाब जामुन बहादुरगढ़ स्थित खाटू श्याम इंटरप्राइजेज से मंगवाए गए।
कर्मचारी ने गुलाब जामुन में कांच का टुकड़ा होने की बात कही
गृह मंत्री का स्टाफ परोसा गया भोजन करने पहुंचे तो एक कर्मचारी ने गुलाब जामुन में कांच का टुकड़ा होने की बात कही। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। एफडीए की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद सैंपलिंग की।
गृह मंत्री का खाना पूरी तरह सही मिला
गृह मंत्री का खाना पूरी तरह सही मिला है। स्टाफ के खाने में कांच का टुकड़ा मिला है। इसके चलते खाने-पीने की चीजों के सात सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -योगेश कादयान, एफएसओ, एफडीए।
You may also like
हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
भोपालः उत्साह के साथ हो रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर उमड़ी भीड़
उज्जैनः संभाग आयुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
हाथ में नहीं डिग्री, फिर भी लाखों में कमाई... अमेरिका में कॉलेज की पढ़ाई पर 'पानी फेरती' ये नौकरियां
डीएमके को एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का सता रहा डर : निर्मला पेरियासामी