आईना हर घर का एक महत्वपूर्ण वस्तु है। साथ ही वास्तु शास्त्र में भी इसकी काफी ज्यादा महत्ता बताई गई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आईने को सही दिशा में न रखा जाए तो इससे निगेटिव एनर्जी आती है, वहीं अगर आईना सही दिशा में हो तो घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
घर के सही दिशा में आईना नहीं रखने से आर्थिक तंगी, कलह-कलेश, बीमारियां औऱ दरिद्रता आती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताएंगे कि आखिर किस दिशा में आईना रखना चाहिए और किस तरह का आईना रखने से घर में सुख समृद्धि आती है।
जानिए क्या है आईना लगाने की सही दिशा…- वास्तुशास्त्र की मानें तो आईने को हमेशा घर के उत्तर औऱ पूर्व दिशा की दीवार पर ही लगाया जाना चाहिए।
- अगर आप अपने ऑफिस में आईना लगाना चाहते हैं तो उत्तर-पूर्व, उत्तर और पूर्व दिशा में आईना लगा सकते हैं, इससे काम में आ रही बाधा दूर होती है।
- उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा की दीवार में वॉश बेसिन पर दर्पण लगाना काफी शुभ होता है।
- दीवार में अगर दर्पण लगाते हैं तो ध्यान रहे इसकी लंबाई 4 से 5 फीट हो।
- बाथरूम में अगर शीशा लगाते हैं तो ध्यान रहे कभी भी अंधेरे जगह में शीशा ना लगाएं।
- दक्षिण, पश्चिम, आग्नेय कोण (दक्षिण और पूर्व के मध्य का कोणीय स्थान) में आईना लगाने से आपको धन का नुकसान हो सकता है।
- कभी भी 2 आईनों को एक दूसरे के सामने ना लगाएं।
- सीढ़ियों के आस पास आईना लगाने की भूल कभी ना करें।
- ध्यान रहे बच्चों के कमरों में पश्चिम दिशा की दीवार पर कभी आईना न लगाएं।
- घर में कभी भी नुकीला या धारदार आईना ना लगाएं। ऐसा करने से आप कर्ज में डूब सकते हैं। धारदार आईने की जगह चौकोर या आयताकार आईना लगाना शुभ होता है।
- कभी भी दरवाजे में आईना फिट ना करें, इससे आपके घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश कर सकती है।
- अपने बेडरूम में पलंग के ठीक सामने गोल शीशा कभी ना लगाएं, इससे पति पत्नी में कलह होता है। वास्तु शास्त्र की मानें तो आईने में सो रहे पति-पत्नी का प्रतिबिंब दिखता है तो इससे तलाक की नौबत भी आ सकती है। ऐसे में अगर बेडरूम में आईना लगाना ही है तो बेड के किनारे लगाएं।
वास्तु शास्त्र और अन्य कथाओं की मानें तो घर में आईने का टूटना अशुभ होता है। टूटा आईना घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी को अब़़्जॉर्व कर लेता है और इसे अगर समय रहते बाहर न निकाला जाए तो 7 साल तक दुर्भाग्य बना रहता है। ऐसे में कभी जाने अनजाने में आईना टूट जाए तो इसे तुरंत घर से बाहर कर दें।
कैसे कम करें नेगेटिव एनर्जीवास्तु की मानें तो आईना जिस दिशा में लगा होगा, वो वहीं मौजूद उर्जा को घुमाएगा। ऐसे में अगर वो पॉजिटीव दिशा में लगा है तो घर में सकारात्मक उर्जा ही आएगी। घर से नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए आईने का यूज करने के बाद उसे ढंककर या उल्टा करके रख दें।
You may also like

Bihar Chunav News: आखिर प्रत्याशियों से क्यों नाराज हैं वोटर? कहीं पानी तो कहीं सड़क, जात पर NO बात!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा न्यायिक अधिकारियों की वरिष्ठता में एकरूपता की जरूरत: सुप्रीम कोर्ट

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, कंपनी ने खुद कर दिया कंफर्म

चीन शीत्सांग विकास मंच न्यिंगची में आयोजित

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया





