बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में 18 में से 16 लोगों को मौत हो गई। बस में सवार सिर्फ दो बच्चों की ही जान बच पाई है। दोनों बच्चों को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों बिलासपुर एम्स में भर्ती करवाया गया था। मलबे से सुरक्षित निकाले गए दोनों बच्चे भाई-बहन हैं। भाई का नाम शौर्य तो बहन का नाम आरुषि है। दोनों ने बताया कि हादसे कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि बस सवारियों से भरी थी और हम पिछली सीट पर बैठे थे। जैसे ही पहाड़ी से मलबा गिरने लगा, तो हम दोनों सीट के नीचे गुस गए। मलबा सवारियों के ऊपर आ गिरा, लेकिन सीट के नीचे होने के कारण हमारी जान बच गई।
बता दें कि इस हादसे में इन बच्चों की मां के अलावा दो चचेरे भाइयों और चाची की मौत हो गई। लेकिन दोनों बच्चों के इसके बारे में अभी तक बताया नहीं गया है।दोनों भाई और बहन को एम्स बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह छुट्टी दे दी गई। उनके पिता उन्हें अपने साथ घर ले गए हैं। वहीं इस हादसे में लापता हुए एक बच्चे का शव भी मिल गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर शाम लगभग 6:40 बजे ये हादसा हुआ। यह हादसा मरोटन–घुमारवीं मार्ग पर चल रही एक यात्री बस (पंजीकरण संख्या HP69-5761) के साथ हुआ था। जैसे ही बस सड़क से गुजर रही थी पहाड़ का एक हिस्सा आकर उसकी छत पर गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार कुल 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें 11 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बालक शामिल हैं। हुए दर्दनाक घटना में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 16 हो गई। यह जानकारी डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।
राहत और बचाव कार्य
राहत और बचाव कार्य जो रात लगभग 2:30 बजे वर्षा और लगातार मलबा गिरने के कारण रोक दिए गए थे, आज सुबह 6:40 बजे पुनः आरंभ कर दिए गए। एडीसी बिलासपुर, एसपी बिलासपुर और एसडीएम झंडूता मौके पर मौजूद हैं और एनडीआरएफ, क्यूआरटी और होम गार्ड की टीमों के साथ राहत, बचाव और पुनर्प्राप्ति कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सभी 16 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सीएचसी बरठीं में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर द्वारा अतिरिक्त चिकित्सकों को तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुई है।
You may also like
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पायलट के समर्थक नेता ने गहलोत के सामने मंच से कह दी चुभने वाली बात, BJP भी बोल गई 'कुर्सी का किस्सा'
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'