रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने दीपावली पर रामपुर वालों को शुभकामनाएं दी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘दीये जलते नहीं हैं रोशन होते हैं। जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ उजाला देना होता है।
ठंडक देना होता है। उनका मकसद नफरतों के अंधरों को मिटाना होता है। मैं उन लोगों की सराहना करता हूं और उनसे मोहब्बत करता हूं। आई लव देम।’
गौरतलब है कि आजम खान बीते 23 सितंबर को 23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए हैं। उन्हें कई आपराधिक मामलों में जमानत मिली है। सीतापुर जेल से बाहर निकलने के बाद वह दिल्ली गए जहां अपना इलाज करवाया। इस समय रामपुर में हैं। मीडिया चैनलों से इंटरव्यू के दौरान वह कई बार कह चुके हैं कि यूपी सरकार ने उन पर बकरी चोरी जैसे मुकदमे करवाए। वे 10 बार विधायक और 9 बार मंत्री रह चुके हैं। यूपी सरकार को उनकी हैसियत के मुताबिक मुकदमे दर्ज करवाना चाहिए था।
अखिलेश यादव मिलने पहुंचे थे रामपुरसीतापुर जेल से रिहा होने के तुरंत बाद आजम खान दिल्ली चले गए। वहां के अस्पतालों में अपना इलाज करवाया। अब वह वापस रामपुर आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करने रामपुर आए थे। काफी देर तक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
You may also like
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000