अगली ख़बर
Newszop

e-स्कूटर बेचकर आगे निकली ये कंपनी, Ola-Ather का हुआ ये हाल, बजाज भी रही पीछे

Send Push

टीवीएस एक बार फिर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने के मामले में टॉप पर आ गई है. कंपनी ने सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा EV टू-व्हीलर बेचे हैं. इसके बाद चेतक स्कूटर बेचने वाली बजाज दूसरे नंबर रही है. मजेदार बात ये है कि एथर एनर्जी ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है. वाहन (Vahan) के रिटेल सेल्स डेटा के अनुसार, एथर ने पिछले महीने लगभग 16,558 यूनिट्स बेचे, जबकि ओला की बिक्री घटकर 12,223 यूनिट्स रह गई. इस दौरान टीवीएस 21,052 यूनिट्स के साथ पहले स्थान पर रहा और बजाज चेतक 17,972 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रहा.

एथर लंबे समय से टॉप-3 में आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हर महीने मामूली अंतर से पीछे रह जाता था. फिर भी, कंपनी ने तेजी से अपनी पकड़ मजबूत की है और अब इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के बाहर से आ रहा है. एथर का कहना है कि वह सभी दक्षिणी राज्यों में नंबर-1 पोजिशन पर है. वहीं, दक्षिण से बाहर इसके बड़े बाजार गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा हैं. कंपनी ने मिडिल इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसकी वजह से इसके आउटलेट्स मार्च 2024 के 49 से बढ़कर हाल ही में 109 हो गए.

लगातार घट रही ओला की बिक्री

ध्यान देने वाली बात यह है कि एथर की कुल बिक्री का लगभग 70% हिस्सा रिज्ता से आता है. अब कंपनी का लक्ष्य बजाज ऑटो को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचना है, और फिलहाल दोनों ब्रांड्स के बीच लगभग 1,500 यूनिट्स का ही अंतर है. इसके उलट ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री साल की शुरुआत से ही लगातार घट रही है. कंपनी ने पहले कहा था कि साल की शुरुआत में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी दिक्कतें आई थीं, जिससे बिक्री अस्थायी तौर पर कम हुई, लेकिन इसके बाद से बिक्री लगातार गिर रही है.

विदा भी ओला के करीब

आगे बढ़ते हुए हीरो मोटोकॉर्प की Vida ने सितंबर में बड़ी छलांग लगाई और 11,856 यूनिट्स बेचे. इस तरह यह ओला इलेक्ट्रिक के करीब पहुंच गई है. Vida की हाल ही में शुरू की गई बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) स्कीम से बिक्री को मजबूती मिली है, क्योंकि इससे ई-स्कूटर की शुरुआती कीमत कम हो गई है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें