Next Story
Newszop

केवल 10 लाख में खरीदें ये सेडान, एसयूवी और हैचबैक कार, ये हैं बेस्ट ऑप्शन

Send Push

एक समय था जब कार को लग्जरी प्रोडक्ट के तौर पर देखा जाता था, लेकिन आज के समय में भागदौड़ वाली जिंदगी में परिवार के पास कम से कम एक कार होना काफी जरूरी हो गया है. कोविड महामारी में तो पर्सनल ट्रांसपोर्ट की अहमियत लोगों को सबसे अच्छे से समझाई, जिसके बाद ऑटो कंपनियों ने 10 लाख रुपए के बजट में बेहतरी सिक्योरिटी फीचर्स के साथ सेडान, हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन कार पेश की.

टाटा कर्व

टाटा ने हाल ही में कूपे डिजाइन में अपनी कर्व कार लॉन्च की है, इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख 52 हजार रुपए है. इस गाड़ी में 1199 सीसी का पेट्रोल टर्बो और 1497 सीसी का डीजल टर्बो इंजन दिया है जो हिल और ऑफ रोड जर्नी में आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है. इसके साथ ही टाटा कर्व को कंपनी ने 14 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें आपको कई ड्यूल टोन कलर मिलते हैं. सेफ्टी की बात करें तो टाटा की सभी गाड़ी को सेफ्टी में बेस्ट माना जाता है, टाटा कर्व में आपको 2 एयर बैग और 6 एयर बैग का ऑप्शन भी मिलता है, लेकिन इसमें कीमत थोड़ी बढ़ जरूर जाती है.

मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति ने ब्रेजा का नया मॉडल बीते साल 2024 में लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए है. अगर आप 10 लाख रुपए के बजट में एसयूवी का मजा चाह रहे हैं तो आपको बता दें ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपए है. आपको बता दें मारुति ब्रेजा पेट्रोल और सीएनजी ट्रिम में ही आती है, क्योंकि मारुति ने अपनी सभी डीजल कार का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया है. अगर इसके इंजन की बात करें तो मारुति ने इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया है, वहीं ये एसयूवी 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Skoda Kylaq

स्कोडा की ये एसयूवी 8 लाख 25 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर आती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपए है. स्कोडा की इस एसयूवी में 1 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल TSI इंजन दिया गया है जो इसे 114 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है. Skoda Kylaq को कंपनी ने 7 कलर वेरिएंट में पेश किया है. वहीं माइलेज की बात करें तो ये ARAI के अनुसार स्कोडा की ये एसयूवी 19.68 किमी का माइलेज देती है.

Kia Syros

आज की युवा पीढ़ी सेडान और हैचबैक कारों की अपेक्षा एसयूवी गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए हम आपके लिए 10 लाख के बजट में मिलने वाली Kia Syros की जानकारी लेकर आए हैं. किआ की इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.80 लाख रुपए है. ये एसयूवी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में आती है जो 118bhp पावर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसके साथ ही 1.5 के डीजल इंजन में आती है जो 114bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Loving Newspoint? Download the app now