नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के 6 दिन बाद यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को याद किया।
उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के खिलाफ देश एकजुट होकर बोल रहा है। पूरी दुनिया के लोगों ने इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देशवासियों का खून खौल रहा है। मैं सभी देशवासियों से कहना चाहता हूं कि पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा।
कश्मीर में लौट रही थी शांतिपीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई अच्छे से चल रही थी, विकास कार्यों में भी जबरदस्त तेजी आई थी, वहां का लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, टूरिस्टों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों की आमदनी बढ़ रही थी, साथ ही युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। लेकिन देश के दुश्मनों को यह सब रास नहीं आया और उन्होंने आतंकी हमला करवाया।
दोषियों को सख्त जवाब मिलेगाइसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों और हमले की साजिश रचने वाले लोगों को सख्त जवाब मिलेगा।
यह भी पढ़ें-You may also like
घी खाना ज्यादा अच्छा होता हैं या फिर मक्खन, जानें दोनों के शोध, क्या कहती हैं स्टडी ⤙
बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो ऐसे निकालें बाहर, बच जाएगी जान ⤙
बिना दवां के लिवर के सभी रोगो का अचूक उपाय वो भी जामुन से ⤙
आमिर खान का महाभारत प्रोजेक्ट: लेखक विजयेंद्र प्रसाद का खुलासा
सोना खरीदने की सोच रहे हैं? रुकिए! दाम आसमान पर, इन 4 बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!