उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले की तहसील रामसनेहीघाट में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया. लेकिन घटनाक्रम कुछ ऐसा पलटा कि मामला पूरी तरह उल्टा हो गया.
धर्म परिवर्तन युवक नहीं बल्कि उसकी पत्नी का हो गया. युवक की पत्नी मुस्लिम धर्म से थी, इसी वजह से लड़के के धर्म का परिवर्तन कराया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के पूरे डलई गांव निवासी एक हिंदू युवक ने करीब तीन वर्ष पहले मुस्लिम लड़की से निकाह किया था. शुक्रवार को युवक मुस्लिम लड़की और लड़की के पिता तहसील मुख्यालय पहुंचे थे, जहां पर युवक का मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने की प्रक्रिया चल रही थी.
इसी बीच हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया.
हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा
हिंदू संगठनों का कहना था कि यह हिंदू युवक को मुस्लिम धर्म में शामिल करने की सुनियोजित कोशिश है जिसे हरगिज़ होने नहीं दिया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख धर्म यात्रा महासंघ से जुड़े विनय राजपूत ने कहा कि विवाह के बाद सामान्य रूप से लड़की अपने पति के धर्म में जाती है, लेकिन यहां जानबूझकर हिंदू लड़के को धर्म बदलवाने की कोशिश की जा रही थी. यह साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
विवाद के बीच हंगामा शुरू हो गया. हिंदू संगठनों ने युवक का धर्म परिवर्तन रुकवा दिया और उल्टा मुस्लिम लड़की को उसके पति के साथ मंदिर ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करा दिया. जब महिला तहसील पहुंची थी तब वह बुर्के में थी लेकिन मंदिर में उसे साड़ी पहनाई गई, मांग में सिंदूर भरवाया गया और मंत्रोच्चारण के साथ वरमाला डालकर विवाह संस्कार कराया गया. इस दौरान तहसील परिसर में हंगामा, धक्का-मुक्की और हाथापाई की स्थिति भी बन गई. लड़की के पिता व युवक के परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोगों ने मारपीट भी की.
You may also like

बिहार चुनाव बना 'ग्लोबल शो'! 7 देशों के प्रतिनिधिमंडल भारत का लोकतांत्रिक मॉडल देखने आएगा पटना

Jio Data Packs : आ गए जियो के सबसे सस्ते डेटा प्लान, सिर्फ 26 रुपये से शुरुआत

भारत से घबरा रहे पाकिस्तानी 'बयान बहादुर' मोहसिन नकवी, आईसीसी मीटिंग से गायब रहने के लिए ढूंढा ऐसा बहाना

Viral Video: एक ही बाइक पर 7 सवार! पुलिस ने देखा तो जोड़ लिए हाथ, फिर जो हुआ उसने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया

वकालत के दौरान हुआ प्रेम, शादी से इनकार करने पर महिला ने दी जान, हिरासत में आरोपी




