औरतो का सम्मान करना चाहिए ये हमको हमेशा से ही बताया जाता है जो लोग औरतो की इज़्ज़त करते है भगवन उन लोगो पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखता है हमारे शाश्त्रो में से एक शाश्त्र गरुण पुराण में स्त्री के बारे में बताया गया है और कई ऐसी चीज़े बताई गयी है जो बहुत ही शुभ और भाग्यशाली माने गए है। इस शाश्त्र में बताया गया है की जिन स्त्री के ये पांच अंग बड़े होते है वो स्त्री बहुत ही भाग्यशाली होती है और साथ जिसके साथ वो रहती है उसके जीवन में भी खुशाली ला देती है।
हम स्त्री के ये पांच बड़े अंगो को देखकर उसके भविष्य और अभी के समय के बारे में पता लगा सकते है इन सब के बारे में हिन्दू धर्म के शस्त्रों में वर्णित है।
गहरी नाभिजिन महिलाओ की नाभि अधिक गहरी होती है उन औरतो का दिमाग बहुत तेज़ होता है और साथ ही वो महिलाये काफी अमीर और भाग्यशाली होती है। इस प्रकार की महिलाये हमेशा आनंदपूर्ण जीवन बिताती है और इनके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती।
बड़ा सिरगरुण पुराण में इन महिलाओ को किस्मत की धनि माना गया है और अपने परिवार वालो के लिए भी भाग्यवान होती है।
लंबे पैरलंबे पैर वाली महिलाओं के ऊपर माँ लक्ष्मी जी की कृपा होती है ये अपने परिवार में खुशिया भर देती है।
लंबी गर्दनजिन महिलाओ की गर्दन लम्बी होती है वो महिला भी बहुत ही भाग्यशाली होती है और विवाह के बाद ये जिस घर में जाती है उस घर में अपनी उपस्तिथि से पुरे घर में खुशिया फैला देती है।
बड़े कानबड़े कानो वाले लोग बहुत काम देखने को मिलते है किन्तु जिन महिलाओ के कान आमतौर पर जितने बड़े होते है उनसे बड़े होते है तो वो महिला भी बहुत ही भाग्यशाली होती है अपने जीवन के साथ दुसरो के जीवन को भी खुशाल बना देती है।
You may also like
Petrol-Diesel Price: करवा चौथ पर भी नहीं मिली उपभोक्ताओं को राहत, आज ये हैं कीमतें
बिहार चुनाव 2025: एकमा में राजनीतिक हलचल तेज, जातीय समीकरण पड़ेंगे भारी या विकास की राह चुनेंगे मतदाता?
अकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा
बैतूल में RSS प्रचारक की पिटाई से मचा बवाल, हजारों लोग सड़क पर उतरे… पांच गिरफ्तार
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर निर्जला व्रत के पारण में सबसे पहले खाएं ये चीजें, बेहद शुभ होने के साथ ही हैं हेल्दी