गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है। इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश का शव उनके घर पर मिला, बेटे ने क्या लगाया आरोप
पत्नी से तलाक के बाद पति बच्चों को कर सकता है नजरअंदाज. अब संपत्ति में मिलेगा सिर्फ इतना अधिकार ι
सिक्किम में संसदीय समिति ने सौर पैनल विनियमन और वित्तीय सुविधा पर की महत्वपूर्ण बैठक
मध्य प्रदेश की साइबर तहसील पहल प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित
लखनऊ : चौबीस घंटे के भीतर दाे युवकाें की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार