Next Story
Newszop

Kanpur News: दरोगा बनते ही बदला पति का मिजाज, पत्नी से मांगने लगा 10 लाख का दहेज, फिर… 11 साल पहले हुई थी शादी

Send Push

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है. आरोप है कि विपिन और उसके परिवार ने दहेज की डिमांड के चलते पत्नी निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला. अब दहेज का एक और मामला कानपुर से भी सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां ने आरोप लगाया है कि उसका पति जब से मृतक कोटा से दारोगा बना है, तभी से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. सास और पति 10 लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं. महिला अपने दोनों बच्चों के साथ फिलहाल मायके में रह रही है.

पत्नी रूबी का आरोप है कि 2014 में उसकी शादी विशाल सिंह से हुई थी. दरोगा बनते ही पति और उसकी सास का व्यवहार अचानक से बन गया. वो उससे कहने लगे कि तू अपने घर से 10 लाख रुपये दहेज ला. नहीं तो हमारे घर पर रहने की जरूरत नहीं है. पीड़िता का कहना है कि उसके पिता इतनी रकम नहीं दे सकते. वो परिवार की हालत जानती है, इसलिए उसने मायके से पैसे नहीं मांगे. इसी बात को लेकर उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा.

पीड़िता के मुताबिक- पति विशाल के पिता की मौत के बाद उसे दारोगा कि नौकरी मिली. वो साल 2022 में दारोगा बना. तभी से वो उसे दहेज के लिए टॉर्चर कर रहा है. पत्नी रूबी ने गंभीर आरोप लगाए उसने कहा- साल 2014 में हुई शादी के बाद उसे 2015 में बेटा हुआ फिर 2021 में बेटी हुई. इसी के बाद 2022 में विशाल सिंह को मृतक आश्रित कोटे से दरोगा की नौकरी मिल गई. पति विशाल और सास अनीता ने उसके साथ मानसिक शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी.

परिवार से बात करना बंद करवाया

रूबी के घर वालों को अपशब्द और भला-बुरा कहने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह करीब 6 महीने चला. उसके बाद पति और साथ रूबी पर लगातार नजर रखने लगे. रूबी का घर वालों से बात करना बंद कर दिया गया. रूबी ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके फोन कॉल रिकॉर्ड करता था, उसे घर में खाना खाने नहीं दिया जाता था. जबकि पति विशाल और साथ हर शाम घर के बाहर होटल में जाकर खाना खाकर आ जाते थे. रूबी जब इस बात का विरोध करती थी तो कभी कबार उसके लिए बाहर से खाना पैक करा कर लाया जाता था, जिसमें कि नशीली गोलियां मिलाई जाती थीं. उस खाने को खाने के बाद वह बेसुध हो जाती थी.

2023 में मायके आकर रहने लगी

पीड़िता बोली- मैं फिर भी अपना पत्नी धर्म निभाती रही. साल 2023 में पति और सास ने साफ-साफ कह दिया कि वो मुझे रखना नहीं चाहते. 23 सितंबर 2023 को फिर मैं बेटी और बेटे के साथ मायके आ गई. मुझे लगा कि पति विशाल या सास मुझे फोन करेंगे. मगर न तो उन्होंने मेरी कोई खबर ली और जब मैं फोन करती भी हूं तो वो लोग कॉल उठाते नहीं. अब लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में रूबी ने अपने पति विशाल सिंह के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. रूबी ने कहा कि न तो विशाल उसे साथ रखना चाहता है और न ही बच्चों का गुजारा भत्ता देने को तैयार है.

Loving Newspoint? Download the app now