कहते है की किस्मत बदलते हुवे वक़्त नहीं लगता कुछ ऐसा हुआ की एक साथ 6 लोगो की किस्मत बदल गयी,इससे ये साबित होता है दोस्तो हमें अपनी जिंदगी में कभी मायूस नहीं होना चाहिए क्यों की मालिक ने सभी के लिए कुछ न कुछ सोच रखा है जिसे भगवान् समय रहते पूरा कर ही देता है,मगर हमें उस पल का इंतज़ार करते रहना चाहिए,
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल में आपका स्वागत है| दोस्तों हम कभी न कभी लॉटरी ख़रीद कर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है, कभी-कभी हमारी किस्मत साथ देती और कभी-कभी नहीं| पर आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों की किस्मत के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे| दोस्तों हम बात कर रहे है केरल के 6 लोगों की जो की एक ज्वेलरी दुकान में काम करते है और आपस में दोस्त है| इन्होने मजाक में लॉटरी टिकट ख़रीदी और जब 19 सितम्बर को इसके नतीज़े निकले तो इनके पैरो तले ज़मीन ख़िसक गयी|
दोस्तों लॉटरी की रक़म इतनी थी की कोई भी जानकार हैरान हो जायेगा| पूरे 12 करोड़ की लॉटरी लगी इनलोगों की| इतनी रक़म जीतने के बाद इनके दिमाग में यही गाना चल रहा होगा “देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के”| गुरुवार की दोपहर में ओणम बम्पर लॉटरी के नतीजे घोषित हुए, जिसमे 12 करोड़ का बम्पर ईनाम टिकट नंबर TM 160869 को मिला| जो 6 लोगो करोड़पति हुए है उनके नाम रॉनी, रामजिन, विवेक, राजीव, सुबीन थॉमस और राठीश है|
जी हाँ दोस्तों, भले ही इन्होने 12 करोड़ का ईनाम जीता हो पर इन्हें पुरे पैसे नहीं दिए जायेंगे, क्योंकि कई तरह के टैक्स कटने के बाद इनके हाथ सिर्फ़ 7 करोड़ ही लगेंगे| हालांकि इतने पैसे कटने के बावजूद भी ये 6 लोग करोड़पति ही बने रहेंगे| इन्ही में से 4 का कहना है की अपने हिस्से से ज्वेलरी की शौरूम खोलना चाहते है,और इन्ही में से 2 का कहना है की सरकार इनकी रकम से ज्यादा टेक्स काट रही है जो की गलत है.
You may also like
सिंधु जल संधि पर दिए विवादित बयान को लेकर बिलावल भुट्टो की सफ़ाई
बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, चार युवकों की मौत
राजस्थान में रिश्ते हुए शर्मसार! मामी ने अपने ही दामाद से करवाया भांजी का बलात्कार, खुद बनाती रही अश्लील वीडियो
BCECEB Extends Application Deadline for Bihar Polytechnic and Diploma Exams 2025: Apply by May 6
अजमेर शरीफ दरगाह का रहस्यमयी दरवाजा जो साल में खुलता है सिर्फ 4 बार, वीडियो में जानिए इसके पीछे का डरावना सच