नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो सामने रहते हैं. वीडियो में कुछ लोगों को कभी आपस में झगड़ा करते हुए देखा जाता है. तो कुछ हटकर सोशल मीडिया रील्स बनाते हुए नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का-लड़की दिल्ली मेट्रो में ऐसी हरकतें करते हुए नजर आ रहे है, जिसे देख अपनी सीट पर बैठी आंटी गुस्से से आग बबूला हो जाती है. लेकिन आंटी ने ऐसा देख लिया आइए जानते है.
महिला ने कपल को लगाई लताड़वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी जोड़ा मेट्रो में खुलेआम एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए नजर आ रहा था। इस हरकत से आसपास मौजूद यात्री असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन किसी ने टोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। तभी एक आंटी ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों को फटकार लगाई और उन्हें पब्लिक प्लेस पर दूसरों का ख्याल करने के बारे में सलहा दी. महिला ने कपल को डांटते हुए कहा, “यहां छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग बैठे हैं, तुम कैसी हरकतें कर रहे हो?” लड़की के साथ खड़ा युवक अपनी सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन महिला उसे डांटकर चुप करा देती है।
यूजर की जेल भेजने की डिमांडये तो अश्लीलता है?
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 6, 2025
दिल्ली मेट्रो के अंदर एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गले मिल मिल रहे थे आंटी ने किया विरोध !!
वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल !! #ViralVideo #Trendingvideo #delhimetro #ShockingVideo pic.twitter.com/RHPqS9yrA0
यह वीडियो एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं। कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया। वहीं अब इस वीडियो पर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, “आजकल के युवा संस्कार भूलते जा रहे हैं, वेस्टर्न कल्चर का असर साफ दिख रहा है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “पब्लिक प्लेसेस पर इस तरह की हरकतें बिल्कुल गलत हैं।” वहीं अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है, इस लड़के को जेल भेज देना चाहिए।”
ये भी पढ़ें:
You may also like
PBKS vs RCB Head to Head: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अंडर-16 डेविस कप में भारत से हार के बाद पाक खिलाड़ी के खेल भावना के विपरीत व्यवहार से आक्रोश
Whatsapp Image Scam : सावधान! ये फोटो खाली कर देगी आपका बैंक अकाउंट, पढ़िए नए साइबर स्कैम के बारे में
NPCI New Rules : एनपीसीआई के नए एपीआई नियम, इस तारीख से कुछ यूपीआई लेनदेन पर लगेंगी सीमाएं
Bihar Elections: 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर पीएम मोदी, होगी ताबड़तोड़ रैलिया और जनसभाएं