अगली ख़बर
Newszop

सबसे बुरे कपल साबित होते हैं ये मूलांक वाले जोड़े, इनके बीच हमेशा रहता है 36 का आंकड़ा

Send Push


Marriage Compatibility by Date of Birth: मूलांक जन्‍मतारीख का जोड़ होता है, जैसे किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 1 होगा. अंक शास्‍त्र में हर मूलांक का कॉम्‍पीटेबल मूलांक बताया गया है. यानी कि इन मूलांकों के जातकों की आपस में अच्‍छी बनती है, साथ ही ऐसे मूलांक कॉम्‍बीनेशन भी बताए हैं जिनके बीच 36 का आंकड़ा रहता है.

इन मूलांक वालों की नहीं बनती

कह सकते हैं कि ये मूलांक वाले लोग एक-दूसरे के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं होते. इन लोगों का विपरीत स्वभाव इनके रिश्‍ते को कमजोर करता है. लिहाजा इन्‍हें आपस में शादी करने से बचना चाहिए. हालांकि कुछ मामलों में आपसी प्‍यार, सम्‍मान, भरोसा और समझदारी इन बातों को पीछे छोड़ देती है. जानिए ये मूलांक कॉम्‍बीनेशन कौनसे हैं.

मूलांक 1 और मूलांक 4

मूलांक 1 (1, 10, 19, 28 जन्‍मतारीख वाले लोग) के स्‍वामी सूर्य हैं और इसके जातक मेहनती, व्‍यवस्थित और अच्‍छी नेतृत्‍व क्षमता वाले होते हैं. ये बेहद आत्‍मविश्‍वासी होते हैं. वहीं, मूलांक 4 (4, 13, 22, 31 जन्‍मतारीख वाले लोग) के जातक राहु के प्रभाव से जिद्दी और मनमौजी होते हैं. वे आसानी से बुरी लत के शिकार हो जाते हैं. इनमें अहंकार का टकराव, एक-दूसरे पर अपने फैसले थोपने की आदत और विपरीत स्‍वभाव वैवाहिक जीवन में मुश्किलें लाता है.

मूलांक 2 और मूलांक 4

मूलांक 2 (जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ) के जातक चंद्रमा के प्रभाव से भावुक और प्रेमी स्वभाव के होते हैं. वहीं मूलांक 4 (4, 13, 22, 31 जन्‍मतारीख वाले लोग) राहु के प्रभाव के कारण मनमौजी और प्रैक्टिकल होते हैं. वे कई बार अपने फायदे के लिए धोखा देने से भी नहीं चूकते हैं. इस कारण इन लोगों में भावनात्मक दूरियां आ सकती हैं. साथ ही वे एक-दूसरे की फीलिंग्‍स भी नहीं समझ पाते.

मूलांक 3 और मूलांक 8

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30 जन्‍मातारीख वाले लोग) के स्‍वामी ग्रह गुरु हैं, वहीं मूलांक 8 (8, 17, 26 जन्‍मतारीख वाले लोग) के स्‍वामी शनि ग्रह हैं. गुरु और शनि के बीच मित्रता का भाव नहीं है, साथ ही दोनों के स्‍वभाव में काफी अंतर होता है. जिससे इन दोनों मूलांक के बीच भी अच्‍छा सामंजस्‍य नहीं बैठ पाता है. मूलांक 3 वाले लोग बेफ्रिक और लापरवाही की जिंदगी जीते हैं, वहीं मूलांक 8 वाले जातक बेहद ईमानदार, अनुशासित और व्‍यवस्थित जिंदगी जीते हैं.

मूलांक 5 और मूलांक 7

मूलांक 5 (5, 14, 23 जन्‍मतारीख) के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और ये जातक बेहद बुद्धिमान व स्‍वतंत्र सोच वाले होते हैं. उन्‍हें पैसे कमाने का भी जुनून होता है. वहीं मूलांक 7 (7, 16, 25 जन्‍मतारीख वाले लोग) केतु के प्रभाव से अध्‍यात्‍म की ओर ज्‍यादा झुकाव वाले होते हैं. इनकी सोच में गहरा अंतर आपस में बनने नहीं देता है.

मूलांक 9 और मूलांक 5

मूलांक 9 (9, 18, 27 जन्‍मतारीख) वाले लोग आत्मविश्वास से भरे, स्वतंत्र, महत्वाकांक्षी और साहसी-निडर होते हैं. वे जो ठान लें उसे पाकर ही दम लेते हैं. वहीं मूलांक 5 (5, 14, 23 जन्‍मतारीख) वाले लोग चंचल होते हैं और वे एकरसता से जल्‍दी बोर हो जाते हैं. ऐसे में मूलांक 9 वालों की दृढ़ और स्थित प्रकृति मूलांक 5 वालों की बदलवापसंद जिंदगी से मेल नहीं खाती है. जिससे इनके बीच भी सामंजस्‍य बिठाने में समस्‍या होती है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें