Superstar: फिल्म इंडस्ट्री अपने आप में एक अलग ही दुनिया है. इसकी चकाचौंध के बीच कई लोग अपनी प्रतिभा से बुलंदियों को छूते नज़र आते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें समय पर मार्गदर्शन या खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पाता. कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.
यहाँ तक कि उनके घरवालों को भी नहीं पता कि वे अब कहाँ हैं? कैसे हैं? क्या कर रहे हैं? तो चलिए जानते हैं कि वो 5 बॉलीवुड सुपरस्टार (Superstar) कौन हैं जिनकी अब किसी को परवाह तक नहीं है?
जैस्मिन धुन्नासुपरस्टार (Superstar) जैस्मिन धुन्ना की गिनती एक ज़माने की वंडर स्टार्स में होती है. अभिनेत्री ने हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस एक फिल्म से जैस्मिन को काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा, जिन फिल्मों में जैस्मिन ने काम किया, उन्होंने कुछ खास चर्चा नहीं बटोरी।
‘वीराना’ के बाद जैस्मिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. जैस्मिन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई गईं. किसी ने उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा, तो किसी ने कहा कि वो शादी करके अमेरिका चली गई हैं।
विशाल ठक्करविशाल ठक्कर अजय देवगन और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ और संजय दत्त अभिनीत ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में नज़र आए थे. उन्होंने ‘चांदनी बार’ में तब्बू के बेटे का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज़ में भी काम किया. सुपरस्टार (Superstar) विशाल भी 2016 से लापता हैं. उनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.
बताया जाता है कि वह कोई फिल्म देखने गए थे और वहाँ से कभी वापस नहीं लौटे. उनका परिवार अभी भी उनका इंतज़ार कर रहा है. पिछले 9 सालों से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक्टर की मां पछतावे में अपनी जिंदगी जी रही हैं. विशाल की मां ने बताया था कि वो अपनी मां से साथ चलने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और नहीं गईं.
विशाल जब घर से निकला तो उसके पास सिर्फ़ 500 रुपये थे. उसी रात करीब 1 बजे विशाल ने अपने पिता को मैसेज किया कि वह एक पार्टी में जा रहा है और कल लौटेगा। उसका मैसेज पाकर परिवार निश्चिंत हो गया, लेकिन अगले दिन विशाल वापस नहीं लौटा।
मालिनी शर्माबिपाशा बसु और दीनू मौर्या अभिनीत हॉरर फिल्म ‘राज’ तो सभी को याद होगी। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह हिट रही थी। इसमें एक लड़की भूत बनी नजर आई थी। इस भूत का किरदार अभिनेत्री मालिनी शर्मा ने निभाया था। ‘राज’ मालिनी की पहली फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, सुपरस्टार (Superstar) मालिनी गायब हो गईं। पिछले कई सालों से उनके बारे में किसी को कुछ नहीं पता।
काजल किरणदिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ की खूबसूरत हीरोइन को कौन भूल सकता है। सालों तक अभिनेत्री काजल किरण के साथ काम करने के बाद भी ऋषि कपूर उन्हें भूल नहीं पाए थे। उन्होंने खुद उस अभिनेत्री के बारे में जानने की कोशिश की जो सालों से गायब थी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में काजल किरण के बारे में भी जानकारी मांगी थी।
2016 में ऋषि ने काजल किरण के साथ अपनी फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का पोस्टर शेयर करते हुए पूछा था- क्या किसी को पता है कि काजल किरण कहां हैं और कैसी हैं? उनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था। सुपरस्टार (Superstar) काजल किरण की आखिरी फिल्म ‘आखिरी संघर्ष’ 1997 में रिलीज हुई थी। 27 सालों से काजल कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
राज किरणअभिनेता राज किरण को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। राज ने 80 के दशक में कई हिट फिल्में दीं। एक समय ऐसा भी आया जब राज की फिल्में चलना बंद हो गईं। इसके बाद उन्हें गहरा सदमा लगा। सुपरस्टार (Superstar) राज किरण को लेकर कई दावे किए गए। कई रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आईं कि किसी ने कहा कि वह किसी दूसरे देश में कैब ड्राइवर का काम करने लगे हैं। तो किसी ने कहा कि उन्हें पागलखाने में भर्ती करा दिया गया है।
You may also like
Double Face Of Pakistan: एक तरफ ट्रंप की तारीफ दूसरी ओर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन, पाकिस्तान ने फिर दिखाया अपना दोगला चेहरा
Entertainment News- बॉलीवुड किंग खान शाहरूख कौनसा मोबाइल फोन करते हैं यूज, जानिए कितनी हैं उसकी कीमत
Train Tips- एक ट्रेन की कीमत कितनी होती हैं, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
job news 2025: इंडियन नेवी में निकली हैं कई पदों के लिए भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आपको आवेदन
Travel Tips- क्या आप पहली बार ट्रेन यात्रा कर रहे है, इन नियमों का रखें ध्यान