रॉयल एनफील्ड में भारतीय बाजार में अपडेट मीटियोर 350 को लॉन्च कर दिया है. बाइक की शुरुआती कीमत ₹1.96 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है. बाइक को पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था. बाइक को पहली बार इतने बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है. नई बाइक को अपडेट डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लाया गया है.
लॉन्च के बाद से मीटिओर 350 ने पांच लाख से ज्यादा यूनिट्स की ग्लोबल बिक्री के साथ एक मजबूत ग्राहक आधार बनाया है. 2025 मीटिओर 350 चार वेरिएंट्स में मिलेगी, इसमें फायरबॉल, स्टेलर, ऑरोरा और सुपरनोवा का ऑप्शन है. टॉप मॉडल सुपरनोवा ब्लैक की कीमत ₹2,15,883 एक्स-शोरूम तक जाती हैं. ऑरोरा की कीमत ₹2,06,290 है, जबकि स्टेलर का दाम ₹2,03,419 रखा गया है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी.
डिजाइन अपडेटरॉयल एनफील्ड ने नए लाइन-अप को अलग दिखाने के लिए कलर और डिटेलिंग पर फोकस किया है. सुपरनोवा मॉडर्न कलर पैलेट और क्रोम डिटेलिंग के साथ आती है. ऑरोरा विंटेज फील देने के लिए हेरिटेज कलर्स में उपलब्ध है. स्टेलर डार्क और सिंपल कलर्स के साथ लो-की स्टाइल रखता है. फायरबॉल, ज्यादा कलर्स और वाइब्रेंट लुक के साथ यंग राइडर्स को टारगेट करता है. ये बदलाव बड़े डिजाइन रीडिजाइन नहीं हैं, बल्कि बाइक को रिफ्रेश और अट्रैक्टिव बनाए रखने के लिए किए गए अपडेट हैं.
फीचर अपडेटअसली बदलाव फीचर्स में किए गए हैं. फायरबॉल और स्टेलर में अब स्टैंडर्ड LED हेडलैम्प्स और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ आते हैं. ऑरोरा और सुपरनोवा में एडजस्टेबल लीवर्स का फीचर जोड़ा गया है. सभी वेरिएंट्स में अब LED इंडिकेटर्स, USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट और असिस्ट-एंड-स्लिप क्लच दिया गया है. ये सारे सुधार बाइक को शहरी सफर और लंबी हाइवे राइड्स दोनों के लिए और ज्यादा आरामदायक बनाते हैं.
You may also like
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 5 को सफलता के मिलेंगे मार्ग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
मस्जिद में सफाई करने आती थी, मौलाना की बिगड़ गई नीयत, धमकाकर कई बार किया रेप; अरेस्ट!
भाजपा विधायक भावना बोहरा खुलेआम कराया 70 ईसाइयों का धर्मांतरण, मिशनरी पर भी साधा निशाना!