एक बाबा खुद को चमत्कारी इलाज करने वाला बताता था और गांव-गांव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने का दावा करता था. जब महिला ने सुना तो वो झट से उससे मिलने पहुंच गई. उसके बाद साधू उसे कमरे में ले गया. अब महिला ने बताया कि बंद कमरे के अंदर क्या कुछ हुआ…
बुलंदशहर: हर पति पत्नी चाहते हैं कि उनका लाइफ पार्टनर एकदम स्वस्थ रहे. ऐसे में, किसी भी एक शख्स को अगर कैंसर जैसी बीमारी हो जाएं तो दूसरा उसे ठीक करने के लिए हर कोशिश में जुट जाता है. कभी-कभी ये लोग साधू-तंत्र मंत्र तक पर विश्वास कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति को कैंसर हो जाने से परेशान थी. उसे पता लगा कि एक चमत्कारी बाबा हैं, जो दवा देते हैं. वो तुरंत उनके पास पहुंची. बाबा ने महिला को उदास देखकर कमरे के अंदर बुला लिया और गेट बंद करने को कहा. महिला जैसे ही उसके पास गई उसके होश उड़. फिर क्या था महिला रोती-चिल्लाती घर से बाहर निकली. आइए जानते हैं पूरा माजरा…
यह है मामलाघटना अहमदगढ़ इलाके की है. एक बाबा खुद को चमत्कारी इलाज करने वाला बताता था और गांव-गांव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने का दावा करता था. जब महिला ने इस बाबा के बारे में सुना तो वो भी अपने पति के सही होने के सपने सजोने लगी. झट से बाबा के पास पहुंच गई.
जैसे ही महिला साधू के घर पहुंची, तो उसे ऊपर कमरे में बुलाया. साधू ने कहा कि दरवाजा लगाकर ऊपर आ जाओ. जब महिला ने अनसुना किया तो वो नीचे गया और दरवाजा बंद कर दिया. बाद में ठोंगी ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला जैसे-तैसे रोती-चीखती चिल्लाती वहां से निकली और पुलिस के पास पहुंची.
रो-रोकर बताई आपबीतीमहिला ने रो-रो कर बताया, मैं सिर्फ दवा लेने गई थी, उसने कहा ऊपर आओ, फिर दरवाजा बंद कर लिया और मेरे साथ गलत करने की कोशिश की. मैं रोती रही, चिल्लाती रही, किसी तरह वहां से निकली और आपके पास पहुंची. वही महिला की शिकायत मिलते ही अहमदगढ़ पुलिस हरकत में आई और आरोपी बाबा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बाबा पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है. इस बार पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. मामला यहीं खत्म नहीं होता. गिरफ्तार किए गए बाबा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो जेल से छूटने के बाद कोतवाल को सबक सिखाने की धमकी देता नजर आ रहा है.
You may also like
बिहार चुनाव 2025: मतदान वाले दिन सभी को मिलेगा सवेतन अवकाश, चुनाव आयोग की घोषणा
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के गणित विभाग ने विश्व सांख्यिकी दिवस पर किया कार्यक्रम
हिसार : बेसबाल टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 15 खिलाडिय़ों ने जीते कांस्य पदक
Mohammed Shami Took 7 Wickets In Ranji Trophy Match : मोहम्मद शमी ने रणजी मैच में सात विकेट लेकर दिखाया दम, फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत लगाया विराम
दीवाली की तैयारी में बॉलीवुड सितारे, नीना गुप्ता ने साझा की अपनी योजनाएँ