ज्योतिष में भरोसा करने वाले लोग पूरी दुनिया में बहुत है हो भी क्यों का ज्योतिष की जो सच्ची जानकारी रखता है वो सामने वाले के बारे में बहुत कुछ बता देता है की इंसान का स्वाभाव कैसा है ये अपने जीवन में कैसा करेगा इनका जीवन किस प्रकार कर बीतेगा अच्छा या बुरा।
ज्योतिष में बहुत कुछ चीज़े देखकर इंसान के बारे में या उसके भविष्य के बारे में बताया जाता है जैसे हांथो की लकीरे अंगो की बनावट आदि चीज़ो को परख कर।
हम आपको आज कुछ ऐसे पेरो की बनवत के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप भी खुद देखकर बता देंगे की आखिर पति पत्नी में से किसकी ज्यादा चलने वाली है कौन किसपर हावी होने वाला है।
अंगूठे की साथ वाली ऊँगली बड़ी होलड़का हो या लड़की जिन लोगो के पेरो में अंगूठे के साथ वाली ऊँगली बड़ी होती है वो लोग बहुत ही रचनत्मक किस्म के लोग होते है वो अपने कार्यो को बेहद ही अलग तरीके से करने की चाह रखते है। ये लोग लीडरशिप में ज्यादा विश्वास रखते है खुद को मार्ग दिखने वाला और अपनी कही लोगो से मनवाने में लगे रहते है जिस कारण इनकी बातो को न मानाने पर ये लोग बहुत गुस्सा हो जाते है और चिल्लाने लगते है।
अब पति पत्नी की बात करी जाए यदि पत्नी और पति दोनों के अंगूठे के साथ वाली ऊँगली बड़ी है तो समझ जाइये दोनों एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश हमेशा करेंगे और दोनों में तना तानी रहेगी दोनों अपनी अपनी बात को मनवाने में लगे रहेंगे। इसीलिए पति या पत्नी दोनों में से किसी एक की ऊँगली छोटी हो तो बेहतर है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी को आप अपने वास्तविक जीवन में भी देख सकेंगे हमारी जानकारी कोई धोखा या ब्रह्म नहीं है हम ज्योतिष की सच्चाई को आपने सामने रखा है और और सच चीज़ो को सामने रखना आपतक पहुंचना हमारा मकसद है।
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11