बिहार के दरभंगा में कुछ बदमाशों ने हेड मास्टर को मार दी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक के भाई ने स्कूल की लेडी टीचर संग अफेयर की बात बताई. बोला- लेडी टीचर के पति ने ही पत्नी संग अफेयर के शक में हेड मास्टर की हत्या की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने स्कूल की शिक्षिका के साथ प्रेम प्रसंग की बात कही, जिसको लेकर शिक्षिका के पति पर हत्या की आशंका जताया है.
घायल हालत में बाइक से स्कूल जाने लगे
दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मधपुर टोला सोनपुर में राजेश कुमार ठाकुर कार्यरत थे. घटना उस वक्त हुई जब वे विद्यालय से करीब 200 मीटर दूर गंगौली वार्ड नंबर 6 में चन्ना झा के पोखर के पास पहुंचे. घात लगाए अपराधियों ने अचानक गोली चला दी. गोली उनके सीने और पेट में लगी. गोली लगने के बावजूद राजेश कुमार ने हिम्मत दिखाई और बाइक से विद्यालय की ओर बढ़े. लेकिन रास्ते में गिर पड़े और साथी शिक्षकों को घटना की जानकारी दी. फौरन ग्रामीणों और शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
लेडी टीचर के पति ने धमकी दी थी
मूल रूप से मधुबनी जिले के सुगापट्टी गांव के रहने वाले राजेश कुमार अविवाहित थे और तीन-चार साल पहले ही बीपीएससी से शिक्षक पद पर नियुक्त हुए थे. गुरुवार को ही वे नए विद्यालय में जॉइनिंग करने वाले थे. परिजनों ने हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद की आशंका जताई है. मृतक के भाई ने कहा कि विद्यालय की एक महिला शिक्षिका से संबंधों को लेकर शिक्षिका के पति ने धमकी दी थी.
You may also like
भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, RSS तय करेगा नया चेहरा!
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
जब लिफ्ट में हुई जीनत अमान और सब्यसाची की मुलाकात, अभिनेत्री ने सुनाया मजेदार किस्सा
अमेरिका में रोडलेस एरिया कंजर्वेशन रूल होगा रद्द, वनों की कटाई के साथ सड़क निर्माण का रास्ता साफ
डकैती की योजना में निकले पांच अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार