मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला भिंड की रहने वाली है. घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके की है. आरोप है कि एक युवक ने महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे अपने प्रेम के जांल में फंसाया. इसके बाद पीड़ित महिला को ग्वालियर बुलाया. यहां अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर उससे गैंगरेप किया.
इतना ही नहीं गैंगरेप के बाद युवक महिला को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित महिला की शादी हो चुकी है. महिला युवकों के चंगुल से बचकर किसी तरह भिंड पहुंची और वहां पुलिस को शिकायत दी. अपनी शिकायत में 30 साल की पीड़िता ने बताया कि उसकी मेहगांव के रहने वाले राज जाटव से पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी. उसने युवक को अपना नंबर दे दिया.
कारोबार बढ़ाने का दिया लालचमहिला की शिकायत के अनुसार, इसके बाद राज उसकी बस्ती में ही किराये पर रहने लगा. साथ ही उससे रोज मिलने लगा. महिला भिंड में ब्यूटी पार्लर चलाती है. राज ने उसको कारोबार बढ़ाने का सपना दिखाकर लालच दिया कि वो ग्वालियर में उसका बड़ा और आलीशान ब्यूटी पार्लर खुलवा देगा. इसी दौरान राज ने उसको अपने प्यार में फंसाया और उसके नाम पर एक बाइक भी फाइनेंस करा ली.
बाइक की डउन पेमेंट 20,500 रुपए महिला ने ही दी और वो बाइक की किश्तें भी भर रही है. आरोपी राज और उसका फुफेरा भाई शिवम महिला को ग्वालियर ले गए. साथ ही वो महिला की गृहस्थी और ब्यूटी पार्लर का समान भी ले गए. फिर उसको डीडी नगर में कमरा दिला दिया. इसके छह दिन बाद राज और शिवम ने महिला से दरिंदगी की और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.
जांच ग्वालियर पुलिस को भेजी गईइसके बाद महिला ने अपने साथ की गई दरिंदगी की सारी कहानी पति और ससुराल वालों को बताई. फिर किसी तरह वो भिंड पहुंची और पुलिस में शिकायत दी. भिंड पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच ग्वालियर पुलिस को भेज दी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
-
You may also like
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर फिर कंडेक्टर ने करˈ डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकते हैं प्लेनˈ से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन सेˈ दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने केˈ लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 : वृषभ, मिथुन और मीन को आज अनफा योग से मिलेगा चौतरफा लाभ, मनचाही सफलता मिल सकती है