OYO Room News: इन दिनों ओयो रूम्स काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस बार जिस वजह से चर्चा में आया है। वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप सभी को पता है हम ओयो रूम्स बेहद खास पल बिताने के लिए जाते हैं। लेकिन आज आपको ऐसी खबर बताएंगे। वो एकदम हट के है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, हैदराबाद में एक कपल बार-बार ओयो रूम्स जाता था। और वो वहां जाकर गांजा की बिक्री करते थे।
अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं दोनोंबताया जा रहा है कि, दोनों वहां ऐसे काम करते थे जो वे खुले में नहीं कर सकते थे। कपल पैसा कमाना चाहता था। वे अपनी जिंदगी बेहद आलीशान तरीके से जीना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक प्लान बनाया। और वे दोनों बार-बार ओयो रूम्स में रुकने लगे। अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें वो करते हुए पकड़ा है जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। यह घटना हैदराबाद शहर के कोंडापुर स्थित ओयो रूम्स की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कावली निवासी देवेंद्र राजू (25), मध्य प्रदेश निवासी संजना मांजा (18) के रूप में हुई है।
लगातार मिलने के बाद दोनों में हुआ प्यारएक दूसरे से मिलने के कुछ दिनों के भीतर ही दोनों के बीच प्यार हो गया। बाद में उन्होंने पैसे कमाने की योजना बनाई और OYO के कमरे किराए पर लेकर गांजा बेचना शुरू कर दिया। दोनों कई दिनों से कोंडापुर में OYO के कमरों में रहकर गांजा का कारोबार कर रहे थे। एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की रात को निरीक्षण और छापेमारी की। जानकारी सामने आई है कि दोनों अलग-अलग जगहों से गांजा लाते थे और OYO के कमरों से गांजा बेचते थे।
दो अंतरराज्यीय प्रेमी जोड़े ने खूब सारा पैसा कमाने और आलीशान जिंदगी जीने की योजना के साथ गांजा का कारोबार शुरू किया था। पुलिस के चंगुल से बचने के लिए चोरों की यह जोड़ी OYO के कमरों में रहती थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की और अब एसटीएफ पुलिस ने युवक और युवती को गिरफ्तार कर जांच में ले लिया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार