Mumbai Indians: आईपीएल 2026 से पहले कई चौकाने वाले ट्रेड देखने को मिल सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड की खबर आ रही है. अभी तक ये डील क्लोज नही हुई है, लेकिन 15 नवंबर के पहले ये डील क्लोज हो सकती है. अब एक और चौंकाने वाली ट्रेड की खबर सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लखनऊ सुपर जायंटस के साथ अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेड करने का सोच रही है. अर्जुन तेंदुलकर पिछले 3 साल से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें लगातार खेलने का मौका नही मिल रहा है. वहीं अर्जुन तेंदुलकर के बदले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीत खिलाड़ी को माँगा है वो भारत के लिए खेल चूका है.
अर्जुन तेंदुलकर को शार्दुल ठाकुर से ट्रेड कर रही Mumbai Indiansक्रिकबज की खबर के अनुसार, अर्जुन को लेने में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिलचस्पी दिखाई है. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में पहली बार टीम बदलने वाले हैं. अभी तक आईपीएल में वो सिर्फ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हे हैं, लेकिन अगर एलएसजी के साथ उनका ट्रेड होता है, तो वो पहली बार किसी दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.
आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर को अंत में एलएसजी ने उनके बेस प्राइस करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इस दौरान उन्हें 10 मैचों में खेलने का मौका मिला था और शार्दुल ने 13 विकेट चटकाए थे. वहीं अर्जुन तेंदुलकर को हार्दिक पंड्या वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था.
युवराज सिंह के एलएसजी से जुड़ने की है खबरभारतीय टीम के पूर्व आल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को सचिन तेंदुलकर का करीबी माना जाता है. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अभी हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की ट्रेनिंग की थी और उस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अर्जुन तेंदुलकर को लगातार मौके मिले तो वो भारत के लिए अगले युवराज सिंह बन सकते हैं.
अब अर्जुन तेंदुलकर के एलएसजी में ट्रेड की खबर आने के बाद इस खबर की पुष्टि होती दिख रही है कि युवराज सिंह आईपीएल 2026 में एलएसजी के कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं और इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है.
You may also like

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव




