भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और डाक विभाग (DoP) ने बुधवार को एक अहम समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस साझेदारी के तहत अब देशभर के पोस्ट ऑफिस से लोग BSNL सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज ले सकेंगे.
1.65 लाख पोस्ट ऑफिस बनेंगे सेलिंग पॉइंटसमझौते के मुताबिक, देश के 1.65 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस और रिचार्ज के बिक्री केंद्र के रूप में काम करेंगे. इससे खासकर गांव और दूरदराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
डाकघर करेंगे कस्टमर ऑनबोर्डिंगइस व्यवस्था के तहत BSNL पोस्ट ऑफिस को सिम कार्ड का स्टॉक उपलब्ध कराएगा और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगा. वहीं डाक विभाग सुरक्षित और मानक तरीके से ग्राहकों को नया कनेक्शन और रिचार्ज की सुविधा देगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी सुविधासरकार का कहना है कि इस साझेदारी से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के लोग अब अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आसानी से BSNL की सेवाएं ले सकेंगे. इससे Digital India, वित्तीय समावेशन और सामाजिक-आर्थिक विकास जैसे लक्ष्यों को बढ़ावा मिलेगा.
असम में ट्रायल सफलइस समझौते का पायलट प्रोजेक्ट असम में किया गया था, जहां इसे काफी सफलता मिली. अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है. यह MoU राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साइन हुआ. डाक विभाग की ओर से मनीषा बंसल (जनरल मैनेजर, Citizen Centric Services & RB) और BSNL की ओर से दीपक गर्ग (प्रिंसिपल जनरल मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग – कंज्यूमर मोबिलिटी) ने दस्तखत किए.
बंसल ने कहा यह साझेदारी इंडिया पोस्ट के भरोसेमंद नेटवर्क और BSNL की टेलीकॉम विशेषज्ञता को जोड़ती है, जिससे हर नागरिक को किफायती और सुलभ कनेक्टिविटी मिलेगी. गर्ग ने कहा यह सहयोग BSNL की सेवाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचा देगा.
एक साल के लिए समझौतायह समझौता 17 सितंबर से एक साल के लिए लागू होगा. जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. दोनों विभाग मिलकर हर महीने इसकी समीक्षा करेंगे और साइबर सुरक्षा व डेटा प्राइवेसी के नियमों का सख्ती से पालन करेंगे.
You may also like
दशहरे से शुरू हो रहे करेंसी नोटों के स्विमिंग पूल में तैरेंगे ये लोग; शनि का नक्षत्र परिवर्तन 4 राशियों को दिलाएगा अपार धन
कर्नाटक में जाति जनगणना पर सियासी घमासान, भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदू समाज को तोड़ने का लगाया आरोप
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' पर यादव समुदाय का विरोध
SBI, PNB, BOB से सिर्फ आधार-पैन पर पाएं ₹1 लाख तक का लोन, बिना गारंटी – जानें आवेदन की प्रक्रिया
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की तारीख आई सामने, ऑनलाइन होगी सेलेक्टर्स की मीटिंग