Bigg Boss Tanya Mittal News: हॉटस्टार के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-19 में पहुंचकर सुर्खियां बटोर रही ग्वालियर की तान्या मित्तल एक बार फिर से चर्चाओं में है. इस बार अपने भाई को लेकर वो चर्चाओं में हैं. दरअसल, तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को तान्या मित्तल के ऊपर फनी रील बनाने पर धमकियां दी हैं.
इतना ही नहीं तान्या मित्तल के भाई पर आरोप है कि वह बाउंसर लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजबानी के माधौगंज स्थित उनके घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
तान्या मित्तल बिग बॉस शो में अपने आलीशान घर और अपने बॉडीगार्ड की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. लोग उनके घर से लेकर उनके बॉडीगार्ड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और रियलिटी टेस्ट करने के लिए उनके घर और उनके बॉडीगार्ड के पास पहुंच रहे हैं. विश्वम पंजवानी भी उन्हें में से एक हैं उन्होंने तानिया मित्तल के करके यह जानने का प्रयास किया कि क्या हकीकत में तान्या मित्तल के पास 100 से अधिक बॉडीगार्ड उपलब्ध हैं.
अमितेश पहुंचे बॉडीगार्ड लेकर
बस यही बात तान्या मित्तल के भाई अमितेश को नागवार गुजरी. उन्होंने विश्वम पंजबानी को पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप फेसबुक पर धमकी भरी मैसेज भेजें. उसके बाद वो बॉडीगार्ड लेकर उनके घर पहुंच गए. इस मामले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी बेहद डरे हुए हैं. वो काफी भयभीत हैं.
कार्रवाई में जुट गई है पुलिस
उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है वह शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं. इस मामले में पुलिस शिकायती आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले के सामने आने के बाद तान्या मित्तल के भाई अमितेश की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं.
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल