ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी,तू भुगतेगी।
मेरी मौ/त के लिए मेरी पत्नी मोहनी,उसकी बहन सोनम और मोहनी के पिता रामवीर सिंह जिम्मेदार है। एक छोटा सा वीडियो में अपना दुख बताकर बेचारा पति इस दुनिया से अलविदा बोल जाता है।
बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का है,जहां 2019 में मुनीश और मोहनी की शादी हुई। शादी होने के एक साल बाद ही दोनों में बिगड़ गई। फिर पत्नी मोहनी,इनकी बहन सोनम और पिता रामवीर सिंह से परेशान होकर पति मुनीश इस दुनिया से अलविदा ले ली।
अलविदा से पहले एक वीडियो बनाई और बोले सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी,तू भुगतेगी और इतना ही बोलकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लेते है।
पिछले 5 साल से ये पूरा मामला कोर्ट में चल रही थी।
अब जाकर फैसला सामने आया पत्नी मोहनी को 10 साल की जेल और 10 हजार रुपया के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
You may also like
दूध पीने के बाद ये 2 चीजें खाईं तो हो जाएगी खतरनाक बीमारी!
वाराणसी में जिला एवं राज्य स्तरीय कराटे पदक विजेताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
पारिवारिक मूल्यों के सांस्कृतिक संवर्धन में यह केंद्र बनेगा आदर्श एवं अभिप्रेरक: मंत्री परमार
सुबह खाली पेट भीगे चने, इन गंभीर रोगों को जड़ से खत्म करने का रामबाण उपाय
भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया से जुड़ी सभी कार्यवाही समय-सीमा में हो पूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव