Next Story
Newszop

Himachal Pradesh Weather: 6 हाईवे, 1311 सड़कें और स्कूल-कॉलेज बंद… हिमाचल में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Send Push

हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए कुछ इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. छह नेशनल हाईवे सहित प्रदेश की 1311 सड़कें इन दिनों ठप हैं, जिससे यातायात काफी प्रभावित है. बारिश का अलर्ट देखते हुए स्कूल-कॉलेज की छुट्टी का ऐलान किया है. शिमला-कालका रेलमार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह ठप हो गई हैं.

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. जगह-जगह हो रही लैंडस्लाइड और अन्य कारणों की वजह से 6 नेशनल हाईवे सहित 1,311 सड़कें बंद हैं. इसमें सबसे ज्यादा मंडी जिले की 289, शिमला जिले की 241, चंबा जिले की 239, कुल्लू जिले की 169 और सिरमौर जिले की 127 सड़कें शामिल हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-3, एनएच-305, एनएच-5, एनएच 21, एनएच 505 और एनएच 707 पर यातायात व्यवस्था ठप हैं.

सड़कें ठप

इसके अलावा शिमला-कालका नेशनल हाईवे-5 सोलन जिले के सनवारा में भूस्खलन के बाद बंद हो गया है. इस कारण हाईवे पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई है. यह हाईवे हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग के नाम से भी जाना जाता है. आंतरिक क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है, जहां सड़कें कई दिनों से ठप हैं. सेब उत्पादक अपनी फसल को बाजारों तक भी लेकर नहीं जा पा रहे हैं. इस कारण फसल खराब होने लगी है.

स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

शिमला-कालका रेलमार्ग पर भूस्खलन के बाद रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं. यहां ट्रेन सेवा पांच सितंबर तक स्थगित रहेगी. मंगलवार को बारिश-भूस्खलन के कारण कई जिलों में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बच्चों और बुजुर्ग सहित कई लोग घायल हो गए. बारिश को देखते हुए शिमला जिले में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी का ऐलान किया है. बारिश के कारण चारों तरफ तबाही का माहौल है. कई इलाकों में सड़कें बंद होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी परेशान होना पड़ा रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now