अगली ख़बर
Newszop

सबसे सस्ती ये 7 सीटर कार हुई और भी सस्ती, 96000 तक गिरे दाम, इतनी हुई कीमत

Send Push

भारतीय बाजार में ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए Renault इंडिया ने अपनी पूरी लाइनअप पर जीएसटी 2.0 का प्रॉफिट पास करने का ऐलान कर दिया है. इसमे कंपनी के तीन मॉडल- क्विड, काइगर और ट्राइबर शामिल हैं. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होगी. इस पहल के साथ रेनॉ उन ऑटो कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जिनमें पहले ही टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज और महिंद्रा अपने ग्राहकों को जीएसटी कट का फायदा दे चुकी हैं.

नई कीमतें और कटौती

रेनॉ क्विड की कीमत अब 4.30 लाख से शुरू होकर 5.90 लाख रुपए तक जाती है. इस पर 40,095 से लेकर 54,995 रुपए तक कटौती की गई है. बजट सेगमेंट में आने वाली क्विड अब और किफायती हो गई है, जिससे ये पहली बार कार खरीदने वालों के लिए शानदार ऑप्शन बनेगी. रेनॉ काइगर अब 5.76 लाख रुपए से शुरू होती है. बेस वेरिएंट पर 53,695 रुपए की कटौती और टॉप वेरिएंट पर 96,395 तक की बड़ी राहत दी गई है. अब इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.34 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

वहीं, ट्राइबर की शुरुआती कीमत भी 5.76 लाख रुपए तय की गई है, जहां बेस ट्रिम पर 53,695 रुपए की कटौती हुई है. टॉप-स्पेक ट्राइबर अब 8.60 लाख रुपए में उपलब्ध होगी, जिस पर 80,195 रुपए तक का डिस्काउंट दिया गया है।

कंपनी की प्लानिंग

रेनॉ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट्राम ममिल्लापल्ली ने कहा कि ग्राहकों को पूरा जीएसटी लाभ देना कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है. उनका मानना है कि ये कदम न केवल गाड़ियों को और आसान बनाएगा बल्कि त्योहारी सीजन में मांग को भी मजबूत करेगा.

हाल ही में लॉन्च हुए काइगर और ट्राइबर फेसलिफ्ट्स नए स्टाइल और फीचर्स के साथ आए हैं. अब कीमतों में कटौती से ये मॉडल और भी किफायती हो जाएंगे. वहीं, क्विड भारतीय बाजार में मौजूद चुनिंदा एंट्री-लेवल कारों में से एक है, जो बजट-फ्रेंडली खरीदारों के बीच लोकप्रिय है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें