22 सितंबर 2025 से GST 2.0 लागू होने वाला है, जिसको देखते हुए देश के प्रमुख ऑटो कंपनियों ने कार की कीमतें घटा दी हैं. टाटा, महिंद्रा और मारुति की गाड़ियां 1.21.5 लाख रुपए तक सस्ती हुई हैं. इसी बीच Motilal Oswal की एक नई रिपोर्ट आई है जिसमें ये बताया गया है कि जीएसटी 2.0 के बाद ऑटो सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक कैसा होगा. आइए जानते हैं कि क्या अब आने वाले समय में कार की कीमतों में और कटौती होगी या फिर दाम अभी की तरह ही रहेंगे.
ऑटो सेक्टर के लिए नया ग्रोथ आउटलुक- मांग बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए, ने वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान को भी बढ़ा दिया है.
- टू-व्हीलर सेल्स अब FY26 में 4% और FY27 में 7.5% बढ़ने का अनुमान है, जबकि पहले ये 1% और 5.7% था.
- पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री FY26 में 3% और FY27 में 8% बढ़ सकती है पहले 2% और 4% का अनुमान था.
- कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री FY26 में 5% और FY27 में 7% बढ़ने का अनुमान है.
- ट्रैक्टर्स की बिक्री FY26 में 10% और FY27 में 6% तक बढ़ने की संभावना है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहकों का रुझान प्रीमियम गाड़ियों की ओर लगातार बढ़ रहा है. यानी लोग छोटे या बजट-सेगमेंट की गाड़ियों की बजाय एडवांस फीचर्स और ज्यादा कम्फर्ट वाली कारें लेना पसंद कर रहे हैं. हालांकि छोटे कारों की डिमांड भी धीरे-धीरे बढ़ सकती है, क्योंकि ये एक लो बेस से रिकवरी कर रही है.
मांग बढ़ने के साथ डिस्काउंट क्यों होंगे कम?Motilal Oswal की नई रिपोर्ट के मुताबिक, कार और टू-व्हीलर की मांग में पहले से सुधार देखने को मिल रहा है. ऐसे में कंपनियां अपने मुनाफे को बेहतर बनाने के लिए डिस्काउंट को घटाने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, वैसे-वैसे डिस्काउंट कम होते जाएंगे और इससे ऑटोमेकर्स के मार्जिन पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
GST कटौती बनी बड़ा गेम चेंजरऑटो सेक्टर के लिए असली राहत काउंसिल का हालिया फैसला है. ज्यादातर ऑटो सेगमेंट पर टैक्स घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया है. SUVs (4 मीटर से लंबी) पर टैक्स अब 40 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 4350 प्रतिशत था. ये टैक्स कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू हुई है, और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है.
कीमतों में आई भारी गिरावटटाटा मोटर्स और महिंद्रा की कारें अब ₹1.5 लाख तक सस्ती हो गई है. वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत ₹3.49 लाख तक घट गई है.मारुति की गाड़ियां भी ₹1.2 लाख तक सस्ती हो गई है.
ग्राहकों के लिए क्या मतलब है?इसमें ये स्पष्ट है कि जब गाड़ियों की कीमत पहले से इतनी कम हो चुकी हैं, तो कंपनियां फेस्टिव सीजन में अतिरिक्त डिस्काउंट देने से बचेंगी. ऐसे में अगर आप फेस्टिव ऑफर्स का इंतजार कर रहे हैं, तो हो सकता है आपको कोई खास लाभ न मिले.
You may also like
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? अजित आगरकर ने दिया अटपटा सा जवाब
Shubman Gill India's New ODI Captain : शुभमन गिल वन डे में भी करेंगे भारत की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम स्क्वाड का एलान, रोहित और विराट का भी नाम
Travel Tips: करवा चौथ पर पत्नी के साथ Trishla Farmhouse पर बिताएं यादगार पल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंडो लैब में लगी आग, जल भराव के कारण हुई दिक्कत
महर्षि वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश